Jamshedpur news.
पश्चिम कीताडीह पंचायत भवन में रविवार को पानी की समस्या को लेकर वरिष्ठ नागरिक समिति की एक बैठक हुई. बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा व जिला परिषद सदस्य डॉ कविता परमार भी पहुंचे थे. वरिष्ठ नागरिक समिति के महासचिव हीरा सिंह ने क्षेत्र में बढ़ रही पीने का पानी की समस्या से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि गर्मी अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुआ है, लेकिन पानी की समस्या ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. भू-गर्भीय जलस्तर काफी नीचे चले जाने से बोरिंग सूखने लगा है. ऐसे में आने वाले दिनों में काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए जल्द से जल्द बागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना को जल्द से जल्द शुरू करवायी जाये, ताकि क्षेत्र में पानी की समस्या से निजात मिले.जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा व जिला परिषद सदस्य डॉ कविता परमार ने वरिष्ठ नागरिकों की बातों को सुनने के बाद आश्वासन दिया कि फरवरी के अंत तक इंतजार करें. जलापूर्ति विभाग व जिला प्रशासन से लगातार संवाद चल रहा है. उम्मीद है कि मार्च तक कुछेक क्षेत्रों में पाइपलाइन से जलापूर्ति भी शुरू हो जाये. बैठक में हीरा सिंह, डीसी द्विवेदी, एच सिंह, आरके यादव, केके यादव, पीएन सिंह, संतोष चौबे, अभिमन्यु प्रसाद, आरएन चौधरी, अरविंद राम, अरुण प्रकाश समेत काफी संख्या में वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है