सासाराम न्यूज : शहर के एक निजी होटल में सांसद पर हमला के विरोध में इंडिया गठबंधन की प्रेसवार्ता
सासाराम ग्रामीण.
सासाराम के सांसद मनोज राम पर जिस तरह का हमला हुआ है, वह सोची-समझी भाजपा की साजिश है. जिस तरह से भाजपा की मोहनिया विधायक संगीता देवी बयान दे रही हैं, उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इसमें भाजपा के लोगों की संलिप्तता है. एक जनप्रतिनिधि पर हमला हुआ है और वह जनता की पक्ष से खड़ी हो गयीं. उक्त बातें रविवार को शहर के एक निजी होटल में इंडिया गठबंधन की आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान राजद के जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने कहीं. उन्होंने कहा कि लोक हित में कार्य करने वाले सांसद मनोज राम से भाजपा घबरा चुकी है. क्योंकि, लोकसभा चुनाव में भी भाजपा की करारी हार हुई है. इससे भाजपा बौखलाई हुई है. वीआइपी पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार चंद्रदेव बिंद ने कहा कि सांसद पर जानलेवा हमला के बाद भ्रामक खबर चलायी जा रही है कि जमीन विवाद में यह घटना हुई है. लेकिन, यह सब निराधार है. क्योंकि, पूरा मामला एक दलित विरोधी षड्यंत्र के तहत किया गया है. उन्होंने कहा कि सांसद पर हमला निंदनीय है. क्योंकि, जब पुलिस पदाधिकारियों के सामने सांसद पर लोग वार करते हैं और उन्हें गंभीर चोटें आयी हैं. इससे यह प्रतीत हो रहा है कि इस एनडीए गठबंधन की सरकार में जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है, तो जनता क्या सुरक्षित रहेगी. मौके पर वीआइपी के जिलाध्यक्ष विवेक कुशवाहा, कांग्रेस नेता जयप्रकाश पांडेय, पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष चंद्रदेव बिंद, कांग्रेस नेता मनीष चौबे, माले नेता रविशंकर, हीरा राम, संजय बिंद, शमीम अंसारी आदि शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है