बेलदौर. थाना क्षेत्र के बोबिल पंचायत के सिकंदर पुर गांव पहुंचकर पुलिस ने ढोल नगाड़े बजाकर न्यायालय के आदेश पर हत्याकांड के फरारी आरोपित के घर इश्तिहार चिपकाकर उसके परिजनों पर आरोपित को सरेंडर करवाने का दबाव बनाया. जानकारी के मुताबिक रविवार को न्यायालय के निर्देश पर पुलिस हत्याकांड के मुख्य आरोपित अमित कुमार के घर पहुंच कर इश्तिहार चिपकाए. वही मुख्य आरोपित के घर इश्तिहार चिपकाए जाने से ग्रामीणों के बीच तरह तरह की चर्चाएं गरम थी. इस दौरान उक्त कांड के अनुसंधान कर्ता एसआई राजेश कुमार ने बताया कि सिकंदर पुर नरेश सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपित अमित कुमार के माता पिता घर द्वार छोड़कर फरार चल रहे हैं. वहीं न्यायालय के निर्देश पर इश्तिहार चिपकाया गया. इसके अलावे उन्होंने बताया कि नरेश सिंह की हत्या उनके ही परिजनों के द्वारा गत 16 जुलाई 2024 को मारपीट कर दी गई थी. उक्त मामले में मृतक नरेश सिंह के पत्नी ममता देवी के लिखित आवेदन पर पुलिस ने सात लोगों को नामजद आरोपित बनाते प्राथमिकी दर्ज की थी एवं नामजद आरोपित सिपाही उमेश सिंह एवं उसकी पत्नी मुन्नी देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. जबकि आरोपित अमित कुमार उसके पिता भूटेश्वर सिंह, माता गायत्री देवी बीते सात माह से फरार चल रहे हैं. मौके पर बेलदौर थाना के एएसआई दिलीप कुमार साह, राजेश कुमार समेत पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है