खगड़िया. शहर के अस्पताल चौक स्थित ट्रेड यूनियन किसान सभा, भारत की जनवादी नौजवान, मजदूर किसान संगठन ने रविवार को वित्तमंत्री का पुतला दहन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत की जनवादी नौजवान के मंजीत कुमार ने किया. बिहार प्रांतीय क्षेत्र मजदूर यूनियन के जिला सचिव रामविलास वर्मा, सुरेंद्र प्रसाद सीटू, संजीव कुमार, अधिवक्ता सुरेंद्र चौरसिया, एसयूसीआई के जितेंद्र, मजदूर नेता सुनील, रामचंद्र सहनी, माला देवी, विद्यानंद सिंह, प्रभास कुमार व मिड डे मील के नेता नीतू देवी आदि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट को धोखा और छलावा है. इस बजट में आम किसान, मजदूर के लिए कुछ भी नहीं है. यह बजट बड़े पूंजीपति की है. कहा कि बजट में शिक्षा, सुरक्षा को ताक पर रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है