बनियाडीह, अपर बनियाडीह, नेपालीधोड़ा, ऑफिसर्स कॉलोनी, पपरवाटांड़, कैलीबाद, तिनकोनिया आदि इलाकों के लोग वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के अभाव में स्वच्छ जल से वंचित हैं. परेशानी को लेकर जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से स्थानीय लोगों में नाराजगी है. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने की मांग तेज होने लगी है.
जानकारी के मुताबिक गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र के कई गांवों में सीधे चानक से घर-घर पानी की आपूर्ति होती है. दूषित रहने के कारण यह पानी पीने लायक नहीं है. लिहाजा कई लोग खराब चापाकलों में मोटर पंप लगाकर अपने-अपने आवास में पानी का कनेक्शन लिये हुए हैं. अक्षम लोग चानक का ही पानी सीधा उपयोग करने को विवश हैं. ऐसे में एक बड़ी आबादी प्रभावित हो रही है.पीने लायक नहीं होता चानक का पानी : मनोज
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने सीसीएल प्रबंधन से जोकटियाबाद व पपरवाटांड़ इलाके में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की मांग की है. कहा कि चानक से सीधे सप्लाई किया जाने वाला पानी गंदा रहता है. इसके उपयोग में परेशानी होती है. कहा कि सीएसआर फंड से उक्त योजना को धरातल पर उतारा जा सकता है. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से लोगों को काफी राहत होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है