बेलदौर. नपं के बेलदौर बाजार स्थित राजू मेडिकल एजेंसी का ताला वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर मजिस्ट्रेट के समीप खोला गया. मालूम हो कि बेलदौर बाजार अवस्थित राजू मेडिकल एजेंसी में बीते 3 नवंबर 2024 को वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर ताला लगाकर दुकान को सील कर दिया गया था. वही 6 माह बीत जाने के बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर कार्यवाही को निरस्त करते हुए सील लगे दुकान को ताला खुलवाने का निर्देश दिया गया. मालूम हो कि मजिस्ट्रेट सह बीपीआरओ प्रमोद कुमार, औषधि निरीक्षक खगड़िया नरेश सिंह, राजा राममोहन राय के समीप दुकान में लगे सील को खोला गया. मालूम हो कि करीब 6 माह तक राजू मेडिकल में सील लगा रहा. जिसे वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर खोलने का निर्देश दिया गया. वहीं विधिवत रूप से मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार के समक्ष साथ-साथ दुकानदार के समक्ष ताला को खोला गया. मौके पर बेलदौर थाना के एसआई अमलेश कुमार सिंह समेत पुलिस बल के साथ-साथ ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है