डुमरांव
. नया भोजपुर गांव में इंसानियत को कलंकित कर देने वाली एक घटना सामने आयी है. एक सौतेली मां ने पांच वर्षीय मासूम की हत्या कर पहले उसके शव को जलाने का प्रयास किया, जब सफल नहीं हुई, तो अधजले शव को बोरा में लपेटकर चौकी के नीचे रख दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ-साथ आम जनमानस भी दंग रह गया.सौतेली मां ने कबूल किया जुर्म, पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद भेजा जेल
ग्रामीणों द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार नया भोजपुर थाना के स्थानीय गांव निवासी पप्पू गोंड़ की पांच वर्षीय मासूम बेटी आंचल, जो शनिवार दोपहर से ही लापता थी. देर शाम को मृतक की दादी ने जब घर में चौकी के नीचे देखी तो बोरे में लपेटे मासूम बच्ची का अधजला शव देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगी. रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब उस घर पहुंचे, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी. किसी को अपने आंखों पर भरोसा ही नही हो रहा था कि सौतेली मां अपने ही बच्ची का बर्बरता पूर्ण हत्या कर देगी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, तो पुलिस भी दंग रह गयी. घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि नया भोजपुर गांव के रहने वाले पप्पू गोंड़ की पांच वर्षीय बेटी आंचल की अधजली शरीर पुलिस ने उसके घर से ही बरामद की है. हत्या कर शव को जलाकर बोरे में रख साक्ष्य को छुपाने का प्रयास किया गया है. इस हत्या का आरोप सौतेली मां सीमा गोंड़ पर लगा है, जिसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया. वहीं बच्ची के पिता दिल्ली में नौकरी करते है, संभवत अपने गांव सोमवार को पहुंचेगें. इस घटना के बाद गांव के लोग आहत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है