19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सरस्वती पूजा पर वीणापाणि की इस आरती का करें पाठ, यहां देखें भावार्थ

Saraswati Mata Ki Aarti in hindi: हृषिकेश पंचांग और वैदेही पंचांग के अनुसार, 3 फरवरी को पंचमी तिथि मान्य है, क्योंकि इस दिन उदया तिथि प्राप्य होती है. आज इस विशेष मौके पर सरस्वती मां की आरती का पाठ करने से भी शुभफल मिलता है. यहां देखें भावार्थ के साथ सरस्वती मां की आरती का पाठ.

Saraswati Mata Ki Aarti: इस वर्ष मां सरस्वती की पूजा का प्रमुख त्योहार बसंत पंचमी काशी क्षेत्र में 3 फरवरी को मनाया जाएगा. कहा जाता है कि इस पवित्र दिन पर जो भक्त सच्चे मन से मां की आराधना करता है, उसे जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होती है. इस शुभ अवसर पर माता सरस्वती की आरती विशेष आरती का पाठ किया जाता है, यहां देखें भावार्थ के साथ सरस्वती मां की आरती का पाठ

सरस्वती माता की आरती

सरस्वती मां आरती हिंदी में अर्थ के साथ (Saraswati Maa Aarti With Hindi Meaning)
ॐ जय सरस्वती माता,मैया जय-जय सरस्वती माताl
सदगुण वैभव शालिनी-2, त्रिभुवन विख्याता ॥
जय- जय सरस्वती माता॥

आज मनाई जा रही है बसंत पंचमी, यहां से जानें सरस्वती पूजा विधि, मंत्र और मुहूर्त से जुड़ी हर अपडेट

अर्थ: मां सरस्वती आपको वंदन है , मां सरस्वती आपको वंदन है
सद्गुणों से युक्त वैभव को बढ़ाने वाली, तीनो लोको में आप प्रसिद्ध है l मां सरस्वती आपकी बारम्बार जय हो l

चंद्रवदन पद्मसिनी, कृति मंगलकारी-2
सोहे शुभ हंस सवारी-2, अतुल तेजधारी॥
जय-जय सरस्वती माता ll

अर्थ : चन्द्रमा के सामान मुख वाली,कमल आसान पर विराजमान जिनके द्वारा की गयी रचना मंगलकारी है , जो हंस की सवारी पर शोभायमान है और जिनका तेज अतुलिय हैl मां सरस्वती आपकी बारम्बार जय हो l

बाएं कर में वीणा, दाएं कर माला-2
शीश मुकुट मणि सोहे-2, गल मोतियन माला ll
जय-जय सरस्वती माता ll

अर्थ: जिनके बाए हाथ में वीणा है और दाए हाथ में माला है, जिनके सिर पर मणि युक्त मुकुट है और गले मैं मोतियों की माला शोभायमान है l मां सरस्वती आपकी बारम्बार जय हो l

देवी शरण जो आयें ,उनका उद्धार किया-2
बैठी मंथरा दासी-2, रावण संहार किया॥
जय-जय सरस्वती माता ll

अर्थ : मां आपकी की शरण में जो भी आता है ,आप उसका उद्धार करती है l जब आप मंथरा जैसी दासी की जीभा पर बैठती है ,तो रावण जैसे अभिमानी का भी सर्वनाश हो जाता है l मां सरस्वती आपकी बारम्बार जय हो l

विद्या दान प्रदायिनी, ज्ञान प्रकाश भरो-2
मोह अज्ञान की निरखा -2, जग से नाश करो ll
जय- जय सरस्वती माता ll

अर्थ : विद्या का दान प्रदान करने वाली, आप हमारे जीवन में ज्ञान का प्रकाश भरो l मोह और अज्ञान का निरक्षण करके इस जगत से आप नाश करो l मां सरस्वती आपकी बारम्बार जय हो l

धूप दीप फल मेवा,मां स्वीकार करो -2
ज्ञानचक्षु दे माता-2 ,जग निस्तार करो ll
जय-जय सरस्वती माता ll

अर्थ : हे माता ! हमारे द्वारा अर्पित धूप ,दीप ,फल और मेवा को स्वीकार करो और हमें ऐसे ज्ञान रुपी आँखे दो ,जिससे हमारा उद्धार हो l मां सरस्वती आपकी बारम्बार जय हो l

मां सरस्वती की आरती, जो कोई जान गावे-2
हितकारी सुखकारी-2, ज्ञान भक्ति पावे ll
जय- जय सरस्वती माता॥

अर्थ: मां सरस्वती की आरती जो कोई भी भक्तजन गाता है, उसका आप हित करने वाली और सुख प्रदान करने वाली माता होl हम ज्ञान और भक्ति को प्राप्त करे l मां सरस्वती आपकी बारम्बार जय हो l

जय सरस्वती माता,जय- जय सरस्वती माताl
सदगुण वैभव शालिनी-2, त्रिभुवन विख्याता ॥
जय -जय सरस्वती माता॥

अर्थ: मां सरस्वती आपको वंदन है , मां सरस्वती आपको वंदन है
सद्गुणों से युक्त वैभव को बढ़ाने वाली , तीनो लोको में आप प्रसिद्ध है l मां सरस्वती आपकी बारम्बार जय हो l

सरस्वती मां हैं शिक्षा की देवी

सरस्वती मां को साहित्य, संगीत और कला की देवी के रूप में पूजा जाता है. उनके भीतर विचार, भावना और संवेदना का अद्भुत समन्वय विद्यमान है. वीणा संगीत का प्रतीक है, पुस्तक विचार का और हंस कला की अभिव्यक्ति का. जनसामान्य के अनुसार, सरस्वती को शिक्षा की देवी माना जाता है.

सरस्वती पूजा पर मां की आरती का विशेष महत्व

सरस्वती पूजा के अवसर पर सरस्वती मां की आरती का विशेष महत्व होता है. इस दिन मां की आरती का पाठ करने से लाभ प्राप्त होता है, इसके अलावा प्रात:काल विद्यार्थियों को मां सरस्वती का स्मरण करना चाहिए. इससे मन एकाग्र और चित्त प्रसन्न रहता है. सरस्वती मां को पीला रंग अत्यंत प्रिय है, इसलिए आज बसंत पंचमी के अवसर पर पीले वस्त्र पहनकर, पीली मिठाई, मीठे पीले चावल और बूंदी का भोग अर्पित किया जा सकता है. इसके साथ ही चन्दन और हल्दी से तिलक करना भी शुभ माना जाता है.

सरस्वती मां का ध्यान करने से मनोबल में वृद्धि होती है. किसी भी विद्या को प्राप्त करने से पूर्व मां सरस्वती का ध्यान करने से जातक को निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें