Darbhanga News: दरभंगा. चार दिनों बाद दरभंगा से आधा दर्जन विमानों का संचालन हुआ. इसमें मुंबई, हैदराबाद व दिल्ली रूट पर विमानों का परिचालन हुआ. इसके अलावा आठ फ्लाइट का परिचालन नहीं हो सका. जानकारी के अनुसार सुबह प्रतिकूल मौसम होने के कारण अधिकांश फ्लाइट को रद्द करना पड़ा. इस कारण यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. आज यहां से दिल्ली रूट पर सर्वाधिक आधा दर्जन विमान उड़ने वाले थे, लेकिन दो ही विमानों का परिचालन संभव हो सका. मुम्बई रूट पर चार में से केवल दो जहाज की सर्विस दी गयी. वहीं कोलकाता रूट पर दो प्लेन में टिकट बुक की गई थी, लेकिन खराब मौसम के कारण इस रूट पर विमानों की सेवा को रद्द कर देनी पड़ी. इस प्रकार 14 में से केवल छह जहाज उड़े. विदित हो कि पिछले बुधवार से शनिवार तक लगातार चार दिन फ्लाइट रदद् रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है