भरनो. ओड़िशा राज्य में 14 करोड़ रुपये लूटकांड के एक अभियुक्त को भरनो से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उसके पास से 27 लाख, 50 हजार रुपये बरामद हुआ है. ओड़िशा से भरनो पहुंची पुलिस ने अभियुक्त को अपने साथ ओड़िशा ले गयी. भरनो थाना के जतरगड़ी गांव से ओड़िशा राज्य की पुलिस ने भरनो पुलिस के सहयोग से वासुदेव गोप को साढ़े 27 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. वासुदेव को ओड़िशा पुलिस अपने साथ ले गयी. जानकारी के अनुसार ओड़िशा के धर्मगढ़ जिले के एक देसी शराब भट्ठी में 30 जनवरी की रात अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर कर्मचारियों व ग्राहकों से करोड़ों रुपये लूट कर फरार हो गये थे. लूटकांड में एक बोलेरो (जेएच-10एपी-4817) का उपयोग किया गया था. लोकेशन के आधार पर उक्त बोलेरो को झारखंड राज्य के गुमला जिले के भरनो प्रखंड अंतर्गत जतरगड़ी गांव से बरामद कर लिया गया है. ओड़िशा पुलिस ने अन्य सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनकी निशानदेही पर बोलेरो चालक वासुदेव गोप को भी गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में थानेदार कंचन प्रजापति ने बताया कि ओड़िशा की शराब भट्ठी से लगभग 14 करोड़ रुपये की लूट हुई थी. लूटकांड के बाद भरनो के बोलेरो चालक साढ़े 27 लाख रुपये लेकर वासुदेव गोप अपने गांव जतरगड़ी में आकर छिप गया था. जिसे गिरफ्तार कर ओड़िशा पुलिस को सौंप दिया गया. बता दें कि वासुदेव गोप लूट से मिले अपने हिस्से के पैसे को घर लाने के बाद घर के कई कोनों में छिपा कर रखा था, जिसे पुलिस ने घंटों पूछताछ के बाद उसे बरामद किया है.
सीआइ समेत दो लोग घायल
चैनपुर. छतरपुर गांव के बरढोड़हा के पास रविवार की शाम पांच बजे दो बाइकों के बीच सीधी टक्कर से चैनपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी 40 वर्षीय राकेश नायक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरी बाइक के चालक सिलफरी गांव निवासी पंकज टोप्पो को खरोंच आयी है. गंभीर रूप से घायल राकेश नायक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए गुमला रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी है.युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
घाघरा. थाना क्षेत्र के मनातू गांव के तुरी कूचा जंगल में मनोहर उरांव (24) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मनोहर उरांव अपने नाना के घर में मनातू गांव में रहता था. शनिवार की सुबह बिना किसी को कुछ बताये वह घर से निकल गया और वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल पा रहा था. इसके बाद रविवार की सुबह तुरी कूचा जंगल में पेड़ पर फांसी पर लटके उसे मनोहर का शव पाया गया. परिजनों ने बताया कि वह कुछ दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था, हालांकि आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका.मां व बेटी हत्याकांड का अभियुक्त गिरफ्तार, जेल
रायडीह. डायन बिसाही के आरोप में दोहरा मर्डर कांड के प्राथमिक अभियुक्त कमलेश प्रधान को रायडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानेदार कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि रायडीह थाना के जमगई डुरुटोली निवासी सीता देवी (68) व उसकी बेटी शांति देवी (50) की टांगी से काट कर हत्या कर दी गयी थी. इस तथ्य की गंभीरता से जांच करते हुए हत्या के अभियुक्त कमलेश प्रधान (23) को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ पर उसने हत्या की बात स्वीकार की. हत्या के कारणों के बारे में पूछने पर बताया कि मेरी पत्नी हमेशा बीमार रहती है. मुझे शक था कि मेरे गांव की सीता देवी व उसकी बेटी शांति देवी ने जादू टोना कर व डायन बिसाही कर बीमार कर दिया है. तब मैंने योजना बनायी की इन दोनों की हत्या करने से ही मेरी पत्नी की जान बचेगी. गुरुवार 30 जनवरी को देखा कि दोनों मां-बेटी टांगी लेकर जंगल जा रही थी. तभी मैं भी उनका रेकी करते हुए जंगल की ओर गया और मौका देख कर उनके ही टांगी को लूट लिया और उससे काट कर मां व बेटी की हत्या कर दी. थानेदार कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त पर डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम 2001 दर्ज कर जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है