25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: पीएम आवास के नाम पर पैसा मांगने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पीएम आवास के चयन को लेकर सर्वे किया जा रहा है

केसठ

. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पीएम आवास के चयन को लेकर सर्वे किया जा रहा है. इसके लिए चयनित कर्मियों को लगाया गया है. वही शनिवार की शाम रामपुर गांव के वार्ड नंबर तीन में सर्वे के लिए चयनित कर्मी आवास के सर्वे के लिए पहुंचे. जहां चयनित कर्मी के साथ गांव के ही एक बिचौलिया ठेकेदार के साथ में गए थे.इसी दौरान आवास में नाम एंट्री के लिए दो हजार रुपए राशि की मांग करने लगे.तब वार्ड के ग्रामीण उग्र हो गए . हंगामा कर विरोध करने लगे.आक्रोशित ग्रामीणों ने जब हंगामा किया तो सर्वे कर्मी और बिचौलिया पंचायत मुखिया के घर जा भागे.जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने मुखिया प्रतिनिधि को सर्वे कर्मी पीआरएस एवं गांव के ही एक व्यक्ति को पीएम आवास योजना में नाम एंट्री करने के लिए दो हजार रुपए की मांग करने की जानकारी दी.ग्रामीणों का कहना है कि रात के अंधेरे में कर्मी एंट्री करने आते है.

इससे मामला साफ है कि कहीं ना कहीं नाम इंट्री के लिए पैसा लग रहा है जो नियम के विरुद्ध है.मुखिया प्रतिनिधि ने बीडीओ पर दलालों के संरक्षण देने का आरोप लगाया है.पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. आवास योजना के लाभुकों से मकान बनाने की राशि देने से पहले ही राशि की मांग की जा रही है.ग्रामीणों ने पीआरएस एवं बिचौलियों के माध्यम से अवैध उगाही करने को लेकर आरोप भी लगाया है.ग्रामीणों ने कहा कि मनमानी के विरुद्ध वरीय अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर शिकायत किया जाएगा. ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वहीं डीडीसी ने कहा कि इस संबंध में दूरभाष पर जानकारी देते हुए डीडीसी डॉ महेंद्र पाल ने कहा कि मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. जैसे ही कोई जानकारी मिलती है तो संबंधित कर्मी एवं व्यक्ति पर विधि संवत् कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें