27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mob Lynching: मवेशी चोर समझकर तीन युवकों को बेरहमी से पीटा, 40 से अधिक पर केस

Mob Lynching: नईटांड़ गांव के पास शनिवार की देर शाम ग्रमीणों ने तीन युवकों को मवेशी चोर समझकर बेरहमी से पीटा और मोबाइल व नकदी लूट ली. युवकों की पिटाई की सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन्हें छुड़ाकर बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों की शिकायत पर 11 लोगों को नामजद और 30 से अधिक लोगों को अज्ञात आरोपी बनाते हुए केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

क्षेत्र में इन दिनों मवेशी चोरों के आतंक से बचने के लिए ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं. हालांकि कई लोगों का आरोप है कि बीती घटनाओं को देखें तो मवेशी चोरी और रतजग्गा महज बहाना है, कुछ मनबढ़ू लोग राहगीरों को रोकने के बाद उनसे पूछताछ करने और उनकी बात सुनने के बजाय बेरहमी से मारपीट करते हुए पैसे और सामान लूट लेते हैं. ऐसा ही एक मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र से सामने आया है.

शनिवार की देर शाम पचंबा थाना क्षेत्र के जगमनरायडीह गांव निवासी मो गुलाम मुस्तफा, अपने भाई अलताफ अंसारी और चचेरा भाई वसीम अंसारी के साथ बाइक से छोटकी खरगडीहा-पचंबा मुख्य मार्ग से गुजर रहे थे. इधर रतजग्गा कर रहे कुछ युवकों ने नईटांड़ गांव के पास देर शाम को बाईक से आते देख उन्हें रोकने का प्रयास किया. सुनसान स्थान होने के कारण तीनों वहां से बच निकले.

लेकिन कुछ ही दूर पर काफी संख्या में लोग जमा थे. वहां बाइक सवार युवकों को भीड़ ने रोक लिया और मवेशी चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य होने की बात बताकर तीनों को लाठी डंडे से बेरहमी से पीटने लगे. देखते ही देखते ग्रामीणों का हुजुम जमा हो गया. ग्रामीणों ने तीनों युवकों की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

कुछ ग्रामीणों ने पहचाना, फिर भी लोग बरसाते रहे लाठी-डंडे

बता दें कि युवकों की पिटाई के दौरान कुछ ग्रामीणों ने पहचान करते हुए बताया कि ये लोग टाईल्स मिस्त्री हैं. इसके बाद भी लोगों ने युवकों से मारपीट जारी रखा. और तीनों पर लाठी-डंडे बरसाते रहे. भीड़ में जद्दोजहद कते हुए किसी तरह से पहचान करने वालों ने तीनों युवकों को सुरक्षित किया और बेंगाबाद पुलिस को जानकारी दी.

जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ नईटांड़ गांव पहुंचे और तीनों को ग्रामीणों से छुड़ाकर थाना ले गये. घायल गुलाम मुस्तफा ने बताया कि तीनों छोटकी खरगडीहा पंचायत के दुबेडीह गांव निवासी आंनद दुबे के घर में टाईल्स बिछाने के बाद शाम को वापस अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने मवेशी चोर बताकर बेरहमी से पिटाई की और मोबाईल व तीन हजार रुपये छीन लिया.

प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

इधर, गुलाम मुस्तफा के आवेदन पर थाना में कांड संख्या 16/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए पंकज यादव, गोविंद यादव, पिंटू यादव, सुधी यादव, शिबू यादव सहित 11 को नामजद और 30 से अधिक लोगों को अज्ञात आरोपी बनाया है. थाना प्रभारी ने बताया कि कांड अंकित करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें