27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम बजट में बुनकरों के हाथ रहे खाली

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से शनिवार को संसद में प्रस्तावित बजट को लेकर सिल्क सिटी के बुनकर नाखुश दिखे.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से शनिवार को संसद में प्रस्तावित बजट को लेकर सिल्क सिटी के बुनकर नाखुश दिखे. बुनकरों का कहना है कि प्रस्तावित बजट में बुनकरों के लिए कोई प्रावधान नहीं लाया गया. पहले भी जो प्रावधान लाया गया, वह अब तक धरातल पर नहीं उतरा है. बुनकरों के लिए कोई खास फायदा नहीं मिला. केवल मध्यवर्गीय लोगों के लिए जो 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगना राहत देगा. इसके अलावा बुनकरों के हाथ खाली हैं. तहसीन सवाब, सिल्क कारोबारी ————- सिल्क सिटी अब केवल नाम का रह गया है. केंद्रीय आम बजट में भागलपुर से हवाई सेवा को लेकर कोई बात नहीं की गयी. बुनकरों में मायूसी है. मो मासूम, बुनकर ————- बुनकरों के लिए अब तक जितनी भी योजना या प्रावधान बजट में लाया गया, उसे धरातल पर नहीं उतारा गया. इसके अलावा बुनकरों के लिए कोई चर्चा तक नहीं हुई. आलोक कुमार, बुनकर ———– सिल्क सिटी पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन कर रहा था, लेकिन धीरे-धीरे सरकारी उदासीनता के कारण बुनकर मालिक से मजदूर हो गये. यहां के बुनकर पलायन करने को मजबूर हैं. हेमंत कश्यप, बुनकर ————- आम जनता के लिए बजट स्वागत योग्य है, लेकिन बुनकरों तथा हस्तशिल्पियों के लिए इस बजट में नया कुछ नहीं मिला. इससे भागलपुर सिल्क सिटी के लोगों को इस बजट से बहुत उम्मीद थी, जो पूरी नहीं हुई. भोला प्रसाद गुप्ता, सिल्क कारोबारी समाज के सभी वर्गों के लिए हित वाला बजट है. मध्यम वर्गीय परिवार के लिए काफी फायदेमंद बजट रहा. पौने 13 लाख तक की आय पर अब टैक्स नहीं लगने से आर्थिक स्थिति बाजार में अच्छी होगी. विशेष रूप से बिहार को उसका हक इस बजट में मिला है. रमन कर्ण, अध्यक्ष, नागरिक विकास समिति ————– यह बजट हर भारतीय नागरिक के सपनों को पूरा करेगा. यह बजट आम आदमी काे बचत करने में मदद करेगा. इस बार का बजट आम से लेकर खास आदमी के लिए है. नवीन कुमार चिंटू, फाउंडर मेंबर, सम्राट अशोक सरदार पटेल समन्वय संघ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें