27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालूचक अंगारी आर्मी चौक पर सजायी गयी 24 फीट की सरस्वती प्रतिमा, सिकंदरपुर पनहट्टा में महाकुंभ के बीच आयीं विद्यादायिनी

माघ माह के शुक्ल पक्ष में सोमवार को पंचमी तिथि को वसंत पंचमी का आगमन होगा. वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

सरस्वती पूजा को लेकर घर से लेकर बाजार तक रही रौनक, चारों तरफ तैयारी पूरी और शिक्षण संस्थानों व विभिन्न पूजा पंडालों में देर रात तक होती रही सजावट माघ माह के शुक्ल पक्ष में सोमवार को पंचमी तिथि को वसंत पंचमी का आगमन होगा. वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार को देर रात तक स्कूल, विभिन्न शिक्षण संस्थान, घर-घर होने वाली मां सरस्वती पूजा को लेकर पंडाल को सजा-धजा कर तैयार कर लिया गया. मध्यरात्रि में ही मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर ली गयी. इस बार भागलपुर में सबसे ऊंची 24 फीट की मां सरस्वती प्रतिमा इशाकचक लालूचक अंगारी कुशवाहा वाटिका समीप आर्मी चौक पर आर्मी क्लब की ओर से सजायी गयी, तो सिकंदरपुर पानी टंकी समीप पनहट्टा में प्रयागराज महाकुंभ की झांकी के बीच मां सरस्वती को विराजमान किया गया. विद्यादायिनी मां सरस्वती की पूजा को लेकर स्कूल, विभिन्न शिक्षण संस्थान, गली-गली व घर-घर तैयारी हो चुकी है. पूजा पंडालों में युवा व छात्र-छात्राएं स्वच्छता का संदेश देने की तैयारी कर रहे हैं. फल के भाव में आया उछाल बाजार में गाजर 25-30 रुपये किलो बिक रहे हैं. बाजार में मिसरीकंद थोक में 120 रुपये प्रति पांच किलो, बेर 220 रुपये प्रति पांच किलो, सेब 120 से 180 रुपये किलो, नारंगी व अंगूर 100 से 120 रुपये किलो, अनार 180 से 200 रु किलो, माल्टा 60 से 70 रु किलो, अमरूद 120 रुपये किलो बिक रहे हैं. फल कारोबारी मो साहेब ने बताया कि सभी तरह की फलों में 20 रुपये प्रति किलो तक उछाल आया है. बुंदिया व सियो के भाव चढ़े मिठाई दुकानदार नंदकिशोर साह ने बताया कि बुंदिया व सियो पर महंगाई की मार है. रिफाइन के भाव भी चढ़े हुए हैं. 140 से 160 रुपये किलो बुंदिया एवं 180 से 200 रुपये किलो तक सीओ बिक रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें