नरकटियागंज . नगर के हरदिया चौक अवस्थित फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक में डेढ़ साल पहले हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने बगहा पुलिस जिला के भैरोगंज थाना क्षेत्र के जुड़ा गांव निवासी गंभीर कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि 12 सितंबर को 2023 को नगर के हरदिया चौक अवस्थित फिनकेयर फाइनेंस बैंक से 8.77 लाख रुपये की लूट हुई थी. अनुसंधान के उपरांत अपराध कर्मी बगहा पुलिस जिला के जुड़ा पकड़ी निवासी मुकेश कुमार चौधरी की संलिप्तता सामने आयी. वाल्मिकीनगर थाना के एक कांड में पुलिस ने उसे बुलंदशहर से पकड़ा. पूछताछ के क्रम में उसने हरदिया चौक के फीनकेयर फाइनेंस बैंक में लूट की घटना में संलिप्तता स्वीकार की. साथ ही लूट में बैंक के स्टाफ और लाइनर के रूप में भैरोगंज थाना के सोहसा निवासी चंदन चौधरी के नाम का खुलासा किया. मुकेश चौधरी के द्वारा बगहा पुलिस को घटना में शामिल गंभीर कुमार यादव के नाम का भी खुलासा किया गया. जिसे पटखौली थाना द्वारा गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि मामले में तीन अपराधकर्मी अलग अलग मामलो में पहले जेल जा चुके है. कुल आधा दर्जन अपराधियों की संलिप्तता रही है. इस लूट की घटना में शामिल अपराधकर्मी सोहसा के कर्तिक सिंह, अनीस उर्फ अनीस ठाकुर, सन्नी कुमार, जुड़ा पाकड़ का गंभीर कुमार यादव, मुकेश कुमार चौधरी और चंदन चौधरी शामिल रहे हैं. सन्नी कुमार और चंदन चौधरी लाईनर की भूमिका में रहे हैं. शेष बचे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. काड के अनुसंधानक थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि शिकारपुर पुलिस के लिए बैंक लूट की घटना चैलेंज था. पुलिस ने जहां मामले का उदभेदन कर लिया है. वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छोपमारी की जा रही है. प्रेस वार्ता के दौरान अपर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, एसआई सोनू कुमार आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है