25.1 C
Ranchi
Monday, February 3, 2025 - 01:33 PM

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : बैंक अधिकारी बनकर करते थे साइबर ठगी, आठ आरोपित पकड़ाये

साइबर पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर जसीडीह थाना क्षेत्र के घोरलास जंगल में छापेमारी की. इस दौरान फर्जी बैंक अधिकारी व कस्टमर अधिकारी बनकर ग्राहकों से साइबर ठगी करते सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक किशोर को भी निरुद्ध किया गया है.

वरीय संवाददाता, देवघर : साइबर पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर जसीडीह थाना क्षेत्र के घोरलास जंगल में छापेमारी की. इस दौरान फर्जी बैंक अधिकारी व कस्टमर अधिकारी बनकर ग्राहकों से साइबर ठगी करते सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक किशोर को भी निरुद्ध किया गया है. पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपितों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर सभी को कोर्ट में पेश कराया गया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस मीडिया सेल ने जानकारी दी है कि गिरफ्तार आरोपितों में पाथरौल थाना क्षेत्र के गोनैया गांव निवासी खुशवंत कुमार दास, सिमरातरी गांव निवासी संजीत कुमार दास, देवीपुर थाना क्षेत्र के बेलटिकरी गांव निवासी रमेश दास, सारठ थाना क्षेत्र के चरकमारा गांव निवासी मनोज कुमार दास, खागा थाना क्षेत्र के रघुवाडीह गांव निवासी अलीमुद्दीन अंसारी, जसीडीह थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी अमित दास व जमनी गांव निवासी ओमकार सिंह शामिल है. इन आरोपितों के पास से छापेमारी टीम ने आठ मोबाइल सहित 14 सिमकार्ड व पांच प्रतिबिंब सिमकार्ड जब्त किये. जांच में इन लोगों के पास से बरामद मोबाइल नंबरों के विरुद्ध ऑनलाइन शिकायतें दर्ज मिली हैं. पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि इसके अलावा फर्जी क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर फर्जी मोबाइल नंबर से उपभोक्ताओं को कॉल कर झांसे में लेते थे व केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर ठगी करते थे. हाइलाइट्स आठ मोबाइल सहित 14 सिम कार्ड व पांच प्रतिबिंब सिम कार्ड जब्त जसीडीह थाना क्षेत्र के घोरलास जंगल में गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें