25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोषितों,वंचितों व पीड़ितों के मसीहा थे जगदेव बाबू : मंजू

बिहार के लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती रविवार को जिले के अलग अलग क्षेत्रों में मनायी गयी और उनके विचारों पर चर्चा की गयी.

मोतिहारी.बिहार के लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती रविवार को जिले के अलग अलग क्षेत्रों में मनायी गयी और उनके विचारों पर चर्चा की गयी. जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार बरियारपुर में आयोजित जयंती समारोह में जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि जगदेव बाबू दलितों,शोषितों व पीड़ितों के मसीहा थे. उनका विचार सबों के लिए अनुकरणीय है. हर वर्ग के लोग उन्हें जगदेव बाबू कहकर पुकारते थे. उन्होंने कहा कि उनकी विचार धारा सबों के कल्याण पर आधारित थी. संचालन पूर्व प्रदेश सचिव बबन कुशवाहा ने किया. सबों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया और श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर प्रोफेसर दिनेश चंद्र प्रसाद,ब्रजेश श्रीवास्तव,राज किशोर ठाकुर,प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव,श्रमिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्यामकांत कुशवाहा, जितेंद्र चौधरी,कैप्टन अब्दुल हमीद,दिनेश पासवान,रेखा देवी,धीरज चंद्रवंशी, बृजमोहन गुप्ता, चुन्नू मिश्रा, अमित शंकर प्रसाद,अधिवक्ता नीरज सिंह,अभिमन्यु कुमारी आदि मौजूद थे. इधर राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी जिला कार्यलय में अमर शहीद जगदेव बाबू के जयंती मनायी गयी. तैलचित्र पुष्प चढ़ाया गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. राष्ट्रीय लोक मोर्चा चिकित्सा प्रकोष्ठ बिहार के अध्यक्ष डॉ.दीपक कुमार के कहा की पार्टी जगदेव बाबू के अधूरे सपने क़ो पूरा करेगी. जगदेव बाबू की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की वे वंचितों,शोषितों व पिछड़े के हक के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी.उनके संघर्ष क़ो देखते हुए बिहार की जनता ने उन्हें लेनिन के उपाधि से नवाज़ा.अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष ई.रमेश पासवान ने की,जबकि मौके पर जिला महसचिव सह प्रवक्ता ई.लोकेश कुमार, जिला महासचिव रुपलाल कुशवाहा,अधिवक्ता विजय कुमार,धन्यनंजय चनऊ,उपेंद्र सिंह,कौशल कुमार,मुजीबर रहमान,रोज अहमद,डॉ.आर कुमार,राहुल कुमार गुप्ता,रामबालक कुशवाहा,कृष्णा कुमार व मुन्ना यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें