27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलने के दौरान खुले नाले में गिरने से बच्ची की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

औद्योगिक थाना क्षेत्र के राजपूत कॉलोनी स्थित भवानी चौक के पास खुले नाले में गिरने से एक चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी.

हाजीपुर.

औद्योगिक थाना क्षेत्र के राजपूत कॉलोनी स्थित भवानी चौक के पास खुले नाले में गिरने से एक चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मृतक बच्ची महुआ थाना क्षेत्र के बाजार निवासी विकास कुशवाहा की पुत्री साक्षी कुमारी बतायी गयी है. विकास अपने परिवार के साथ भवानी चौक के पास किराये के मकान में रहता है. बच्ची की मौत से परिजनों में काेहराम मच गया.

जानकारी के अनुसार रविवार को औद्योगिक थाना क्षेत्र के भवानी चौक स्थित घर के पास खेलने के दौरान साक्षी कुमारी पास के खुले नाले में गिर गयी. बच्ची को नाले में गिरा देख आसपास के लोग मौके पर जुट गये. बच्ची को नाला निकालने के बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. लोगों ने घटना की सूचना औद्योगिक थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश रंजन पुलिस टीम के साथ सदर अस्पताल पहुंच गये. बताया गया कि बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया तथा शव को लेकर घर चले गये.

आक्रोशित लोगों ने नगर परिषद प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप :

घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने बच्ची की मौत का जिम्मेदार नगर परिषद प्रशासन को बताते हुए कहा कि नगर परिषद द्वारा कई स्थानों पर नाला से हटाए गए ढक्कन को बंद नहीं कराया है. वहीं शहर में कई स्थानों पर खुले नाले हादसे को दावत दे रहे हैं. मोहल्ला वासियों ने आरोप लगाया है कि भवानी चौक के पास नाला का जीर्णोद्धार कराने एवं उस पर स्लैब रखने के लिए कई बार कहा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. लोगों ने नगर परिषद प्रशासन से जल्द से जल्द खुले नाले पर स्लैब डलवाने तथा क्षतिग्रस्त नाला का निर्माण कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें