25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: प्रतिबंधित लॉटरी का कारोबार फिर शुरू, ज्यादा मुनाफा कमाने की लालच में फंस रहे हैं युवा

Giridih News: एक बार फिर गिरिडीह में प्रतिबंधित लॉटरी टिकट का कारोबार शुरू हो गया है. कुछ माह पूर्व तक गिरिडीह पुलिस ने अवैध लॉटरी टिकट बेचने वालों के खिलाफ जोरदार अभियान चला रखा था और पुलिस को उसमें काफी सफलता भी मिली. लेकिन दो माह पूर्व से यह गिरोह पुन: गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र, गिरिडीह मुफस्सि क्षेत्र और पचंबा थाना क्षेत्र में सक्रिय हो गया है.

अधिक मुनाफा कमाने के लालच में छात्रों के साथ-साथ कई युवा जमा पूंजी गवां रहे हैं. जानकार लोगों का कहना है कि प्रति माह लगभग एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कारोबार गिरिडीह के इलाके में किया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि कुछ कमीशनखोर जमुआ, बेंगाबाद और गांडेय के इलाके में भी सक्रिय हैं.

झोले में भरकर चोरी-छिपे किया जा रहा है धंधा

मिली जानकारी के अनुसार टिकट बेचने का यह कारोबार गुप्त तरीके से चोरी-छिपे किया जा रहा है. झोले में भरकर टिकट बाइक से निर्धारित ठिकानों पर कमीशनखोरों को पहुंचायी जाती है और फिर कमीशनखोरों के माध्यम से टिकट बाजार में खपा दिया जाता है. कई ठेला वाले भी टिकट बेचने के धंधे से जुड़े हुए हैं.

10 रुपये से 100 रुपये तक मूल्य की बेची जाती है टिकट

मिली जानकारी के अनुसार जो टिकट बाजार में खपायी जा रही है, उसका मूल्य दस रुपये से लेकर सौ रुपये तक है. टिकट खरीदने वालों को 20 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक कमाई करने का लालच देकर उन्हें फंसाया जाता है.

जानकार लोगों का कहना है कि टिकट तो काफी संख्या में प्रिंट करायी जाती है, लेकिन जिस नंबर पर लॉटरी उठना होता है, वह काफी कम मात्रा में प्रिंट कर बाजार में खपायी जाती है. लॉटरी खेलने का यह पूरा सिस्टम प्रायोजित है. इस खेल में टिकट खरीदने वाले लालच में तो फंस रहे हैं, लेकिन लॉटरी खेलवाने वाले मालामाल हो रहे हैं. इसमें कई पुलिस कर्मियों की भी मिलीभगत बतायी जा रही है.

लॉटरी के कारोबार में नये गिरोह की इंट्री

गिरिडीह में तत्कालीन एसपी दीपक शर्मा के नेतृत्व में लगातार छापामारी अभियान चलाया गया था और काफी संख्या के टिकट के साथ कई लोग गिरफ्तार भी किये गये थे. 26 जून को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 लाख के टिकट के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. जबकि, 12 अगस्त को दो लोग गिरफ्तार किये गये थे. इसके पूर्व भी कई गिरफ्तारियां हुई है.

पुलिस के इस अभियान के कारण मधुपुर से गिरिडीह टिकट भेजने वाले लोगों में हड़कंप मच गयी थी और इस गिरोह ने गिरिडीह में कारोबार समेट लिया था. अब नये गिरोह की इंट्री गिरिडीह में हुई है. बताया जा रहा है कि कमीशन पर काम करने वाले पुराने लोग ही इस गिरोह से जुड़ गये हैं. साथ ही स्थानीय कई लोग फिर सक्रिय हो गये हैं.

इन इलाकों में हो रही है टिकट की बिक्री

गिरिडीह शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में टिकट बिक्री करने वाले लोग सक्रिय हैं. गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के बड़ा चौक, तिरंगा चौक, शिव मोहल्ला, मकतपुर, स्टेशन रोड, मुस्लिम बाजार, हुट्टी बाजार और कोलडीहा, जबकि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह, सिरसिया, बरवाडीह, बुढ़ियाखाद, गादी श्रीरामपुर, मोहनपुर, अंबाटांड़, कमलजोर, सिमरियाधौड़ा, पपरवाटांड़, सेंट्रलपिट आदि स्थानों में टिकट की बिक्री की जा रही है.

वहीं पचंबा थाना क्षेत्र के भंडारीडीह, मोहनपुर, बोड़ो, पचंबा, चैताडीह, कल्याणडीह, तेलोडीह, परसाटांड़ और हंडाडीह के इलाके में बिक्री की जा रही है. अपनी जमा पूंजी गंवा देने के कारण युवा वर्ग चोरी आदि की घटनाओं में भी शामिल हो जा रहे हैं. बाइक, मोबाइल आदि की चोरी कर उसे बेचकर कमाई करते हैं और इसी कमाई से ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में टिकट की खरीदारी करते हैं.

संलिप्त लोगों पर होगी कार्रवाई : एसडीपीओ

गिरिडीह सदर के एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने कहा कि लॉटरी का कारोबार पूरी तरह से अवैध है. झारखंड में इसे प्रतिबंधित किया गया है. इस तरह के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जायेगा. संलिप्त लोगों पर कार्रवाई भी की जायेगी.

उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया जायेगा कि वे टिकट के कारोबारियों के संबंध में सूचना हासिल करें और छापामारी कर ठोस कार्रवाई करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें