भुक्तभोगी श्री शर्मा ने बताया कि पूरा परिवार खाना खाकर रात लगभग दस बजे अलग-अलग कमरे में सोने चले गये. अलसुबह लगभग तीन बजे जब उनकी बहू फुलमंती देवी शौच जाने के लिए दरवाजा खोलने लगी, तो नहीं खुला. वह रूम के अंदर से आवाज देने लगी.
आवाज सुनकर वह बहू के कमरे के दरवाजा के पास गये, देखा कि दरवाजा बाहर बंद है. दरवाजा खोलने के बाद जब दूसरे कमरे गये तो, वहां तीनों बक्सा खुला हुआ था और सोने-चांदी के जेवरात गायब थे. कई सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था. जेवरात उनकी पत्नी व दोनों बहू के थे. बैल व धान बेचकर 50 हजार नकद बक्सा में रखा था, वह भी चोर ले गये.पुलिस से की शिकायत
भुक्तभोगी ने श्री शर्मा ने धनवार थाना में दिये आवेदन में बताया है कि तीन बड़ा बक्सा तोड़कर चोर उनकी पत्नी की सोने की चेन, कनबाली, पायल नथनी व कंगन, बहू सोनी देवी की सोने के चेन, झुमका, चंद्रहार, कनबाली तीन सेट, अंगूठी पांच पीस, मंगटिका, नथनी, कंगन एक जोड़ा, चांदी की पायल दो जोड़ी, बहू अंजलि कुमारी की चेन, चंद्रहार, कनबाली तीन सेट, अंगूठी चार, मांगटीका, लॉकेट सहित सोने की हार, पायल दो जोड़ा, बेटा सोनू कुमार की चेन, अंगूठी दो व लॉकेट सहित लगभग 50 हजार का कांसे का बर्तन व 50 हजार नकद चोरी कर ले गये. एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. बहुत जल्द ही इसका उद्भेदन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है