कल्याणपुर: चकमहेसी थाना क्षेत्र के पूसा कल्याणपुर मुख मार्ग के करूआ दूध समिति के समीप बाइक ने सड़क किनारे पहले से खड़ी एक दूध टेकर में टक्कर मार दी . जिससे पति पत्नी के साथ जा रहे दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. घटना को लेकर ग्रामीणों का बताना है कि रविवार की सुबह एक पूसा की ओर से आ रहे एक बाइक पर एक दंपति अपने बच्चे के साथ समस्तीपुर रेलवे स्टेशन जा रहा था. इसी क्रम में दूध टैंकर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस कारण तीनों गिर गए. तीनों को गंभीर चोट आई है. दुर्घटना के का कारण घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई. मृत बच्ची की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के सैदपुर पंचायत के बांसूरी गांव निवासी मोइनुद्दीन की पुत्री के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर लोगों ने आक्रोश प्रकट करते हुए कल्याणपुर पूसा पथ को टायर जलाकर जाम कर दिया.सूचना पर पहुंचे चकमेहसी थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव व सीओ शशि रंजन ने स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग जाम समाप्त कराया.जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है