रतनी. परसबिगहा थाना क्षेत्र के कसवां गांव स्थित पइन के समीप खेत से एक महिला का शव बरामद किया गया. बरामद शव की पहचान कसवां मठिया गांव निवासी मुकेश कुमार की पत्नी रूपा कुमारी (30 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतका शनिवार की रात आठ बजे घर से शौच के लिए बधार में गयी थी. करीब एक घंटे बाद तक वह घर नहीं लौटी, तो उसके पति व परिजन के द्वारा काफी खोजबीन की, लेकिन रात रहने के कारण कहीं कुछ अता-पता नहीं चल सका. हालांकि थक-हार कर परिजनों ने इसकी सूचना डायल 112 की पुलिस को दिया. 112 की पुलिस भी रात में ही मौके पर पहुंचकर काफी खोजबीन किया, इसके बाद सुबह मृतका के पति व मायके के लोग थाने पर पहुंचकर खोजबीन करने की गुहार लगायी. हालांकि पुलिस ने उन लोगों को खोजबीन करने की बात कहते हुए थाने से भेज दिया. रविवार की शाम अचानक कुछ ग्रामीण पइन के समीप गये हुए थे, तो देखा कि खेत में शव पड़ा हुआ है. इधर, पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि एक महिला की शव बरामद हुई है. शव को देखने से यह प्रतीत होता है कि महिला का गला दबाकर हत्या की गयी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है