27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुर्वेदिक चिकित्सालय का ताला तोड़कर 2.10 लाख रुपये की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

आर्वेदिक अस्पताल से दो लाख दस हजार की चोरी

सोनारायठाढ़ी. थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशमाहा गांव के आयुर्वेदिक अस्पताल को अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया. गुरुवार की रात अस्पताल के कइ कमरों का ताला तोड़कर 2.10 लाख रुपये की नकदी उड़ा ले गये. वारदात सीसीअीवी में कैद हो गयी है. घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल संचालक संतोष कुमार ने रविवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया. इस संबंध में संचालक ने बताया कि गुरुवार की रात में तकरीबन नौ बजे अस्पताल से अपना घर कल्होड़िया खाना खाने चले गये, अस्पताल में तीन कर्मी हॉल में सोये थे. शुक्रवार सुबह तकरीबन सात बजे को जब मैं कुशमाहा स्थित अस्पताल पहुंचा तो अस्पताल का मेन गेट का ताला टूटा था. अंदर गया तो हॉल में तीनों कर्मी सोया था. ऊपर जाकर देखा तो सभी कमरा का ताला टूटा था. मेरे बैठने वाले कमरे का भी ताला टूटा था, अंदर में ड्रॉवर में मेरे द्वारा रखा दो लाख दस हजार रुपये गायब था. काफी खोजबीन के बाद जब नहीं मिला तो मैंने सीसीटीवी कैमरा को देखा तो सारी घटना कैमरा में कैद हो गया. घटना को लेकर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस पीड़िता की लिखित बयान पर मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है, जल्द ही चोरों की गिरफ्तार हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें