भुरकुंडा. भुरकुंडा के अभितेष पराशर को हंगरी की नेशनल क्रिकेट टीम ने टी-20 का कैप्टन बनाया है. अभितेष माल्टा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी करेंगे. तीन फरवरी से शुरू होने टूर्नामेंट में हंगरी का मुकाबला माल्टा व ऑस्ट्रिया की टीम से होगा. मैच का सीधा प्रसारण इएसपीएन, फैनकोड व ड्रीम-11 पर होगा. रोटरी क्लब भुरकुंडा के वर्तमान अध्यक्ष प्रवीण शर्मा के पुत्र अभितेष की इस सफलता पर पूरा परिवार व क्षेत्र के लोग खुश हैं. प्रवीण शर्मा व सुषमा शर्मा ने बताया कि अभितेष 2020 में एमबीए की पढ़ाई के लिए हंगरी गया था. अभितेष पढ़ाई के साथ क्रिकेट भी खेलता था. एमबीए करने के बाद वह वहां के एक होटल में बतौर मैनेजर नौकरी कर रहा है. वह पिछले कई वर्षों से हंगरी की टीम का हिस्सा है. अब उसके कप्तान बनने से हमलोग बेहद खुश हैं. हमें उम्मीद है कि वह अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करेगा. अभितेष की सफलता पर रोटरी क्लब के परमजीत सिंह धामी, गजानंद प्रसाद, अशोक शर्मा, श्रीकांत गुप्ता, ओमप्रकाश, मंजु शर्मा, विजय कुमार, अजय गोयल, मुख्तार सिंह, बबीता गोयल, धनंजय अग्रवाल ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है