27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकार की सड़क हादसे में मौत

समाजसेवियों ने जताया शोक

हिसुआ. रविवार की सुबह हिसुआ अंदर बाजार, काली स्थान निवासी स्वर्गीय प्रसादी साव के 40 वर्षीय पुत्र समाजसेवी व पत्रकार पिंटू कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. मौत के खबर मिलते ही नगर पर्षद में शोक फैल गयी. घटना हिसुआ-गया एनएच 82 के गुरूचक रेलवे क्रॉसिंग के समीप हुई. वे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये. बताया गया है कि वे हर दिन की तरह रविवार को भी मार्निंग वाॅक पर निकलने थे. रेलवे क्रॉसिंग के समीप अज्ञात वाहन उन्हें रौंदकर चला गया. लोगों की सूचना पर पुलिस स्थल पर पहुंची व उसे लेकर सीएचसी पहुंची. चिकित्सकों ने देखकते ही मृत घोषित कर दिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पिंटू कुमार एक प्रखर समाजसेवी थे. वे हमेशा लोगों के मदद और सहयोग के लिए तत्पर रहते थे. वे हिसुआ से एक अखबार और यूट्यूब के पत्रकार थे. वे अपने पीछे दो पुत्र, पत्नी व मां को छोड़ गये हैं. मौत पर डॉ सुमन मिश्रा, सुनील कुमार, डॉ पंकज कुमार सिन्हा, जिलाध्यक्ष सनोज कुमार संगम, सचिव अनंत कुमार, पत्रकार उदय भारती, मनमोहन कृष्ण, आलोक वर्मा, संजय वर्मा, बंटू कुमार, उपेंद्र कुमार, संजय कुमार संजू, राजेश कुमार, जितेंद्र आर्यन, उदय सिन्हा, संजीव कुमार, अनिल शर्मा व समाजसेवी युगल किशोर राम ,राजेश्वर चौधरी, राकेश कुमार निराला, नूतन चौधरी, हीरालाल आदि ने शोक जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें