25.1 C
Ranchi
Monday, February 3, 2025 - 01:32 PM

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : मिस्टर एंड मिस फेयरवेल बने नीलमणि व सनार्थी बागे

एमएमटीटीसी के डीएलएड के विद्यार्थियों को दी गयी विदाई

चक्रधरपुर. मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज (एमएमटीटीसी) में रविवार को विदाई समारोह आयोजित कर डीएलएड के विद्यार्थियों को विदाई दी गयी. इस मौके पर विद्यार्थियों ने अपने दो वर्षों के अनुभवों को साझा किया. इस मौके पर विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन और नाटक प्रस्तुत कर समां बांध दिया. मौके पर कॉलेज के निदेशक श्याम लाल महतो ने कहा कि एक शिक्षक केवल पाठ्यक्रम पढ़ाने तक सीमित नहीं होता, बल्कि समाज का निर्माता होता है. आप सभी अपने ज्ञान, नैतिकता और कर्मठता से समाज को शिक्षित और विकसित करें. कॉलेज की प्राचार्या खुशबू कुमारी ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि शिक्षा केवल परीक्षा उत्तीर्ण करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह जीवन को सार्थक और उद्देश्यपूर्ण बनाने की प्रक्रिया है.

तपन प्रधान को मिला स्टूडेंट ऑफ द इयर का पुरस्कार

स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार तपन प्रधान को दिया गया. उन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और अनुशासन से सबका दिल जीता था. बेस्ट अटेंडेंस का पुरस्कार हेमलता बिरुआ को दिया गया. जिन्होंने अपनी नियमित उपस्थिति और मेहनत से मिसाल कायम की. मिस्टर फेयरवेल नीलमणि प्रधान को मिला. इनकी सहभागिता और व्यक्तित्व ने सभी को प्रभावित किया. मिस फेयरवेल सनार्थी बागे बनी. इन्होंने अपनी उत्कृष्टता और समर्पण से सम्मान अर्जित किया. इस अवसर पर उमेश चंद्र महतो, शशिभूषण महतो, डॉ शिव प्रसाद महतो, डॉ गणेश कुमार, जयश्री महतो, नीतीश दास, शियोन बारला, अमित महतो, विष्णु कुमार, जमुना लकड़ा, पूजा प्रधान और शिव शंकर प्रधान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें