पीरीबाजार.क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र बरियारपुर पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन की दीवार को शनिवार की देर रात अज्ञात लोगों द्वारा तोड़ दिये जाने का मामला सामने आया है. बता दें कि बरियारपुर पंचायत के अमुआरी में ढाई करोड़ की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. सरकार के निर्देशानुसार काफी तेजी से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूरा करना है. शनिवार की देर रात्रि कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा पंचायत सरकार भवन के निर्माता दीवार को तोड़ दिया गया. जिससे कार्य कर रहे मजदूर काफी डरे सहमे दिख रहे थे. रविवार को संवेदक परितोष रंजन कार्य स्थल पर पहुंचकर उक्त घटना की जानकारी ली तथा कहा कि घटना निंदनीय है. लोगों को सहयोग करना चाहिए, ताकि जल्द से जल्द पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो सके. यह क्षेत्र के विकास के लिए ही कार्य किया जा रहा है. वहीं मामले को लेकर कहा कि थानाध्यक्ष को भी इससे अवगत करवाया गया है. वहीं मामले को थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि उक्त मामले को लेकर कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है