मेदनीचौकी. श्री प्रेमा हरि संकीर्तन सम्मेलन को लेकर किरणपुर के भुवनेश्वर महतो के आवास पर बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता उमेश मंडल ने की. धरहरा मुफस्सिल मुंगेर के मीडिया सह मंच प्रभारी अनंत कुमार आनंद ने बताया कि इस वर्ष का सम्मेलन सूर्यगढ़ा अंतर्गत घोसैठ पंचायत के खूदीवन गांव में 22 मार्च एवं 23 मार्च को होगा. जिसमें क्षेत्रीय विधायक, विधान पार्षद, मुखिया एवं संबंधित जनप्रतिनिधि आमंत्रित होंगे. कार्यक्रम में परशुराम संवाद, श्रीराम विवाहोत्सव, माधुर्य पुष्प वाटिका, धनुष यज्ञ, नगर कीर्तन एवं संतों का प्रवचन होगा. बैठक में सचिव सरोज कुमार. उपाध्यक्ष मलिक यादव, संयुक्त सचिव मणिकांत यादव, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ मंटू, पर्यवेक्षक नटराज, कुशेश्वर महतो, अमरजीत पटेल, महंत सुधाकर कुमार मौके पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है