25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 सूत्री मांगों को अपना संघर्ष तेज करेगा रसोइया संघ

11 सूत्री मांगों को अपना संघर्ष तेज करेगा रसोइया संघ

लखीसराय. बिहार विद्यालय रसोइया संघ एक्टू जिला शाखा की बैठक शहर के पंजाबी मोहल्ला स्थित बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ शाखा के भवन में रविवार को आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता संघ के जिला प्रभारी कॉ शिवनंदन पंडित ने की. बैठक में कहा गया कि विद्यालय में दशकों से कार्यरत रसोइया दीदी की हालात काफी दयनीय है. मात्र 1650 रुपये प्रति माह में रसोइया दीदी काम कर रहीं है. उसमें भी 12 माह के बदले 10 माह का ही मानदेय का भुगतान किया जाता है. किसी भी प्रकार का अवकाश भी नहीं दिया जाता है और न ही किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है. इन तमाम समस्याओं के समाधान के लिए 11 सूत्री मांगों को लेकर संपूर्ण बिहार में संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया गया. बैठक में माकपा माले के जिला सचिव चंद्रदेव यादव ने 11 सूत्री मांगों को सभी रसोइया दीदी को बारीकी से समझाया और एकता के साथ इस लड़ाई को अपने हक के लिए संघर्ष तेज करने को कहा. जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी घोषित करने, न्यूनतम मजदूरी प्रतिमाह 10 हजार भुगतान करने, विद्यालय से एनजीओ को बाहर करने, प्रत्येक वर्ष दो जोड़ा सूती साड़ी व जूता मुहैया करने समेत 11 सूत्री मांग के बारे में बताया गया. बैठक को रामटहल पासवान, सुबोध कुमार, पवन कुमार, रवींद्र कुमार ने भी संबोधित करते हुए रसोइयों को अपने हक के लिए एक साथ होने का तथा रसोइया से अलग कार्य नहीं करने का सलाह दी. बैठक में रिंकू देवी, भारती देवी, अंसारी खातून, मुन्नी देवी, मनीता देवी, सुषमा कुमारी, सीता देवी, बीना देवी, नीतू देवी, निशा देवी, सुमित्रा देवी, मुन्नी देवी, कुमकुम देवी, प्रेमलता देवी, पंचा देवी, रिंकू देवी, गंगिया देवी आदि ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें