पूर्णिया. पूर्णिया-कटिहार सीमा पर कटिहार जिलांतर्गत एक सरकारी स्कूल में सरस्वती पूजा की तैयारी के दौरान गोली चलने से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. रविवार की देर शाम घायल छात्र को जीएमसीएच पूर्णिया में भर्ती कराया गया. घायल छात्र के सीने पर गोली लगी है जो पीठ होते हुए आरपार हो गयी है. घायल छात्र 13 वर्षीय सोनू कुमार कटिहार के रौतारा थानाक्षेत्र के बहरखाल गांव के राजीव यादव का बेटा है. घायल सोनू की मां रंजन देवी ने बताया कि बहरखाल स्थित सरकारी स्कूल में सरस्वती पूजा की तैयारी चल रही थी. उसका पुत्र सोनू भी पूजा की तैयारी में लगा हुआ था. इसी दौरान उसका भतीजा जीतू कुमार अवैध हथियार लेकर स्कूल पहुंचा. मेरे बेटे सोनू की ओर हथियार तानते हुए वह कहने लगा कि गोली चला दें. इसी क्रम में उसने ट्रिगर दबा दिया और गोली चल गयी. गोली मेरे बेटे के सीने से आरपार हो गयी. खून से लथपथ सोनू घटनास्थल पर ही गिर गया. घटना के बाद स्कूल में पूजा की तैयारी कर रहे अन्य बच्चे दौड़कर सोनू के घरवालों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद बदहवास हालत में परिजन स्कूल पर पहुंचे और खून से लथपथ सोनू को देखकर सन्न रह गये. आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से घायल सोनू को इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया लाया गया. यहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर ने उसके शरीर के अंगों की बारीकी से जांच कर यह जानने की कोशिश की कि शरीर में जहर कहां तक फैला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है