25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकान में निर्माण कार्य की बात कह साफ करवाने लगे मैनहोल

मृतक के परिजनों का आरोप. ठेकेदार ने दिया धोखा, कड़ी सजा मिले

कोलकाता. कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स (केएलसी) इलाके में रविवार सुबह मैन होल साफ करने के दौरान बीमार पड़े तीन मजदूरों की अस्पताल में मौत हो गयी. इनमें से दो मुर्शिदाबाद के निवासी बताये गये हैं. एक अन्य उत्तर 24 परगना के नैजात इलाके का रहने वाला था. मौत की खबर सुनने के बाद शोकाकुल परिवार ने इस घटना के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की.

उनका आरोप है कि स्थानीय ठेकेदार इमारत में निर्माण कार्य कराने की बात कह कर इन्हें कोलकाता लेकर चले गये. लेकिन कोलकाता में उनसे मैन होल साफ करवाने लगे. मैन होल में जहरीला गैस जमा होने से तीनों श्रमिक बीमार पड़ गये. अस्पताल में तीनों की मौत हो गयी.

मृतकों के शामिल 60 वर्षीय फरजेन शेख मुर्शिदाबाद के निवासी थे. हशीबुर शेख उनके पास के गांव के रहने वाले थे. वे अन्य श्रमिकों के साथ काम करने के लिए कोलकाता आये थे. इनके परिवार को भी यही पता था कि वे कोलकाता में निर्माण कार्य करने जा रहे हैं. मृतक श्रमिकों के रिश्तेदारों का दावा है कि उन्हें इस घटना के बारे में सबसे पहले एक सहकर्मी के फोन कॉल से पता चला. कुछ ही देर बाद पुलिस स्टेशन से फोन करके हशीबुर और फरजेन की मौत की सूचना दी गयी.

ठेकेदार का फोन बंद, तलाश जारी

मुर्शिदाबाद के दो श्रमिकों के परिवार ने मीडिया में उनकी तस्वीरें देखने के बाद उनकी पहचान की. उनका आरोप है कि हशीबुर स्थानीय ठेकेदार अलीमुद्दीन शेख के कहने पर कोलकाता में काम करने गये थे. लेकिन निर्माण कार्य कराने के बजाय उनसे मैनहोल साफ करवाने लगे. घटना के बाद से स्थानीय ठेकेदार का फोन बंद है. उसकी तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें