नोवामुंडी.टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी में दसवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को समारोह आयोजित कर शनिवार को विदाई दी गयी. प्रथम चरण में मुख्य अतिथि सुरभि भटनागर (अध्यक्ष प्रेरणा समिति ,नोवामुंडी) की उपस्थिति में आशीर्वचन एवं वैदिक हवन किया गया. इस दौरान संस्कृत शिक्षक सुरेश पंडा ने हवन करके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विद्यालय की संगीत मंडली ने संगीत शिक्षक अरविंद ठाकुर के नेतृत्व में भजनों को प्रस्तुत किया. वहीं, दूसरे चरण में टाटा स्टील के वीटी सभागार में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई दी गयी. डॉ मनोजित विश्वास ने कहा कि सफलता का मूल मंत्र कठिन परिश्रम होता है. इसके लिए कोई भी शॉर्टकट नहीं होता. बच्चे अपने समय का सदुपयोग ईमानदारी से करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें. विशिष्ट अतिथि डॉक्टर उमंग भारद्वाज ने बच्चों को समय का सदुपयोग किस तरीके से किया जाए इसकी जानकारी दी. वहीं, विशिष्ट अतिथि तुलसीदास ने बच्चों को समय के सामंजन व सही तरीके से अध्ययन के लिए प्रेरित किया.
विदाई समारोह में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
कार्यक्रम में नोवामुंडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. अन्य अतिथियों में टीएसएफ नोवामुंडी प्रमुख तुलसीदास गणवीर, डॉ उमंग भारद्वाज (चिकित्सक, टीएमएच नोवामुंडी), आशुतोष कुमार (प्रबंधक, केनरा बैंक, नोवामुंडी) आदि शामिल थे. इस अवसर बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के द्वारा नृत्य, गीत, लघु नाटिका आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी. विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार भुइयां ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कक्षा बारहवीं के शिक्षक ज्योति साहू व वाणिज्य के काजल घोष ने भी अपनी बातें रखीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है