Rourkela News: भोलेनाथ की नगरी वाराणसी से एक भारत श्रेष्ठ भारत, अतुल्य भारत के अंतर्गत आरोग्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा पर निकलीं सोनी चौरसिया रविवार को राउरकेला स्मार्ट सिटी पहुंचीं, जहां होटल मेफेयर में उनका स्वागत किया गया. सोनी चौरसिया मोहनिया, औरंगाबाद, चंपारण, डुमरी, आसनसोल ,बर्धवान, कोलकाता, खड़गपुर, नरसिंहगढ़, जमशेदपुर, रांची होते हुए राउरकेला पहुंचीं. अब तक 1400 किमी की यात्रा पूरी कर चुकी हैं.
गुरु राजेश डोगरा कर रहे पायलटिंग
सोनी के साथ उनके गुरु राजेश डोगरा पायलटिंग कर रहे हैं. साक्षी दाते गिनीज बुक के लिए लगातार वीडियो रिकॉर्डिंग कर रही हैं. सचिन रोहिल्ला गिनीज बुक के लिए लॉग बुक एवं विटनेस तैयार करवा रहे हैं एवं कार्तिकेय चौरसिया सहयोगी के रूप में शामिल हैं. सोनी चौरसिया राउरकेला में विश्राम के बाद रवाना हो जायेंगी.खुद को स्वस्थ रखने के लिए योग तथा आयुर्वेद को अपनाना होगा
रविवार को बिरमित्रपुर पहुंचने पर योग शिक्षिका बिंदु राय के नेतृत्व में सोनी चौरसिया का स्वागत किया गया. सोनी चौरसिया 113 दिनों में 25 राज्यों का भ्रमण करेंगी. सोनी चौरसिया ने कहा कि खुद को स्वस्थ रखने के लिए योग तथा आयुर्वेद को अपनाना होगा. बताया गया कि यह हमारी प्राचीन पद्धति है. इसी के प्रति जागरूकता लाने के लिए वे यात्रा पर निकली हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोई सरकारी सहायता नहीं ली गयी है, लेकिन लोगो का भरपूर सहयोग मिल रहा है.20 जनवरी को शुरू की यात्रा, 12 मई को लौटेंगी
सोनी ने अपनी यात्रा 20 जनवरी से काशी से शुरू की. वे 10,550 किलोमीटर का रास्ता तय कर वापस काशी पहुंचेंगी. 12 मई 2025 को वापस काशी पहुंचने का लक्ष्य है. बिरमित्रपुर पतंजलि पीठ की ओर से मोहन दोदराजका ने सोनू चौरसिया का स्वागत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है