बहादुगंज .बहादुरगंज अंचल कार्यालय मे कार्यरत अंचल अमीन एवं उसके भाई द्वारा गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले में पीड़ित अली असगर सताल निवासी ने बहादुरगंज थाना में शिकायत देकर न्याय की फरियाद लगाई है. जबकि अंचल अमीन बहादुरगंज बरुन कुमार के द्वारा भी अली असगर के विरुद्ध जाति सूचक गाली गलौज एवं जान मारने कि धमकी दिये जाने की शिकायत बहादुरगंज थाना पुलिस में की है. बहादुरगंज पुलिस मामले की छानबीन व आगे की कार्रवाई में जुटी है. बताया जाता है कि बीते दो दिन पूर्व में सताल गांव मे एक जमीन की नापी को लेकर अंचल अमीन बरुण कुमार एवं अली असगर के बीच विवाद हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है