27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालक वर्ग में मुकेश तो बालिका वर्ग में श्रेया संकल्प बनीं जिला शतरंज चैंपियन

बालक वर्ग में मुकेश तो बालिका वर्ग में श्रेया संकल्प बनीं जिला शतरंज चैंपियन

किशनगंज. विगत सोमवार से स्थानीय खेल भवन सह व्यायाम शाला में जिला शतरंज संघ एवं इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा आयोजित की जा रही अपनी 24 वीं जिला स्तरीय वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का समापन रविवार को हो गया. इस समापन समारोह में डीएम विशाल राज अपने अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर कार्यक्रम का शोभा वर्धन किया तथा खिलाड़ियों को संबोधित कर उन्हें इस खेल को विधिवत सीखकर खेलने की नसीहत दी ताकि वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरों पर बेहतर प्रदर्शन कर अपने जिले का नाम रोशन कर सकें. इस पुरस्कार वितरण समारोह में उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा प्रह्लाद कुमार, पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र जैन,उद्योगपति डॉक्टर राजकरण दफ्तरी, वार्ड पार्षद मोहम्मद कलीमुद्दीन, बेथल मिशन स्कूल के निदेशक ए कविता जूलियाना, कलवार समाज के अध्यक्ष धनंजय जायसवाल, उदय शंकर दुबे, डीपीएस के निदेशक आसिफ इकबाल, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य आलोक कुमार, स्पीड किड्स के निदेशक दीप कुमार, डॉक्टर प्रोफेसर लिपि मोदी, संघ के उपाध्यक्ष मोहम्मद तारिक अनवर, आयशा खातून, सुनील कुमार जैन, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक तहफीमूर रहमान,शिक्षक मिथिलेश झा, श्रीमती रिंकी झा, उपाध्यक्ष बासुकी नाथ गुप्ता एवं अन्य उपस्थित होकर सारे खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया. संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं कार्यक्रम के संयोजक तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में लगभग 700 पुरस्कार बांटे गए. पुरस्कार प्राप्त करने वालों में सभी 20 विभागों के शीर्ष विजेतागण, शेष सभी प्रतिभागी, प्रायोजक बोर्जस डायग्नोस्टिक सेंटर, विजय मार्बल्स, हसन ब्रदर्स, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, स्पीड किड्स, किडजी एवं माउंट लिटेर ज़ी स्कूल, मोहम्मद कलीमुद्दीन, सुनील कुमार जैन, मोहम्मद तारिक अनवर, पदम जैन, श्रीमती रिंकी झा, कार्मल मिशन स्कूल के जॉनसन ईशाक, मिल्लिया कॉन्वेंट स्कूल के सन्नी मजूमदार,संबंधित कार्यकर्तागण एवं अन्य शामिल थे. उपस्थित सभी लोगों ने जिला चैंपियन मुकेश कुमार एवं जिला चैंपियन (महिला) श्रेया संकल्प एवं अन्य को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें