27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कायम है विश्व चैंपियन सूर्या ब्रिगेड की बादशाहत, इंग्लैंड के खिलाफ जीत में बना दिए गजब के रिकॉर्ड्स

IND vs ENG: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को मुंबई में 1 फरवरी को खेले गए आखिरी टी20 मैच में 150 रन से हरा दिया. इस जीत से भारत ने ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम किए. देखें पूरी लिस्ट.

IND vs ENG: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार 1 फरवरी को भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया. इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक शर्मा के 54 गेंदों में 135 रनों के असाधारण प्रदर्शन ने कई कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए. वे टी20आई में किसी भारतीय द्वारा दूसरा सबसे तेज शतक और सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से हराकर श्रृंखला 4-1 से अपने नाम कर ली. टीम इंडिया ने इस जीत से कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन अभिषेक की आक्रामक बल्लेबाजी ने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 247/9 के उच्चतम टी20I स्कोर पर पहुंचा दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड 10.3 ओवर में मात्र 97 रन पर ढेर हो गया. भारतीय गेंदबाजों ने कहरदार गेंदबाजी की. इसमें भी अभिषेक शर्मा का जलवा रहा.

अभिषेक शर्मा ने अपने एकमात्र ओवर में दो विकेट (2/3) लेकर अपना दबदबा बनाए रखा, जिसमें ब्रायडन कार्स (3) और जेमी ओवरटन (1) को आउट किया. उनके अलावा मोहम्मद शमी ने 3/25, शिवम दुबे ने 2/11, वरुण चक्रवर्ती ने 2/25 और रवि बिश्नोई ने 1/9 विकेट लिए. 150 रनों का यह जीत का अंतर टी20आई में भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत है. अभिषेक शर्मा के अलावा टीम इंडिया ने भी अपने आंकड़ों में बढ़ोत्तरी करते हुए इस दौरान तीन रिकॉर्ड अपने नाम किए. देखें पूरी सूची.

भारत का T20I में सर्वोच्च टीम स्कोर

भारत का सबसे ज्यादा रन 297/6 का स्कोर है, जो बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में 2024 में बनाया गया था. दूसरी रैंक पर 283/1 का स्कोर है, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में 2024 में बनाया गया. भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर 260/5 है, जो श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 2017 में बना था. अब 247/9 भारत का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है, जो इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में 2025 में बनाया गया.

रैंकस्कोरबनामस्थानवर्ष
1297/6बांग्लादेशहैदराबाद2024
2283/1दक्षिण अफ्रीकाजोहान्सबर्ग2024
3260/5श्रीलंकाइंदौर2017
4247/9इंग्लैंडवानखेड़े2025

टी20I में भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत

भारत की सबसे बड़ी जीत 2023 में आई थी, जब उसने न्यूजीलैंड को 168 रन से हराया था, यह मुकाबला अहमदाबाद में हुआ था. दूसरे स्थान पर मुंबई का यही मुकाबला है, जहां टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 150 रन से हराया है, यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला गया. तीसरे स्थान पर पाकिस्तान है, जिसने वेस्टइंडीज को 143 रन से हराया, यह मुकाबला कराची में 2018 में हुआ था. चौथी रैंक पर फिर से भारत ही है, जब उसने आयरलैंड को 143 रन से हराया, यह मुकाबला डबलिन में 2018 में हुआ. पांचवीं स्थान पर इंग्लैंड है, उसने वेस्टइंडीज को 137 रन से हराया, यह मुकाबला बैसेटेरे में 2019 में हुआ. छठी रैंक पर एकबार फिर मेन इन ब्लू ही हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 135 रन से हराया, यह मुकाबला जोहान्सबर्ग में 2024 में हुआ था.

रैंकअंतर (रन)विजेतापराजित टीमस्थानवर्ष
1168 रनभारतन्यूजीलैंडअहमदाबाद2023
2150 रनभारतइंग्लैंडवानखेड़े2025
3143 रनपाकिस्तानवेस्टइंडीजकराची2018
4143 रनभारतआयरलैंडडबलिन2018
5137 रनइंग्लैंडवेस्टइंडीजबैसेटेरे2019
6135 रनभारतदक्षिण अफ्रीकाजोहान्सबर्ग2024

टी20I में पावरप्ले में चौथा सबसे ज्यादा स्कोर

अभिषेक के योगदान ने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ अपना सर्वोच्च टी20ई स्कोर बनाने में मदद की. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शानदार ऑफ-साइड खेल दिखाया, लगातार मैदान में गैप ढूंढते रहे. उन्होंने जोफ्रा आर्चर (1/55) का आत्मविश्वास से सामना किया, अपनी पारी के दौरान नियंत्रण बनाए रखते हुए आक्रामक शॉट खेले. उन्होंने ओवरटन की फुलटॉस पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिससे भारत का सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर 95/1 हो गया. ओवरटन का पाँचवाँ ओवर महंगा साबित हुआ, जिसमें अभिषेक को तीन छक्के और एक चौका सहित 25 रन मिले. यह टी20I किसी भी टीम का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है. टी20 में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम पर है, जब पिछले साल 2024 में उसने स्कॉटलैंड के खिलाफ एडिनबर्ग में 113 रन बनाए थे.

रैंकपावरप्लेद्वाराखिलाफस्थलवर्ष
1113/1ऑस्ट्रेलियास्कॉटलैंडएडिनबर्ग2024
2102/0दक्षिण अफ्रीकावेस्टइंडीजसेंटूरियन2023
398/4वेस्टइंडीजश्रीलंकाकूलिज2021
493/0आयरलैंडवेस्टइंडीजसेंट जॉर्ज2020
595/1भारतइंग्लैंडमुंबई2025

‘द अभिषेक शर्मा शो’, 135 रन की विराट पारी में ध्वस्त हो गए दिग्गजों के कीर्तिमान, देखें पूरी लिस्ट

Abhishek Sharma Net Worth: बल्ले से तबाही मचाने वाले अभिषेक शर्मा की है करोड़ों की कमाई, जानें नेट वर्थ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें