पूर्णिया में छठी कक्षा के एक छात्र को जब उसके पिता ने पढ़ाई करने का दबाव बनाया तो छात्र ने इसे स्वीकार नहीं िया. वो अपने पिता के द्वारा पढ़ाई के दिए जा रहे दबाव को झेल नहीं सका और अपनी जिंदगी ही खत्म करने की ठान ली. उसने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. जब उसका शव फंदे से लटका मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए लेकिन वहां मृत घोषित कर दिया गया. मृतक छात्र लव कुमार श्रीनगर थाना क्षेत्र के जंगेली निवासी चंदन गोस्वामी का पुत्र था. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.
पिता ने दिया पढ़ने का दबाव तो फंदे से झूल गया लव
सुसाइड की दूसरी घटना रविवार देर शाम की है. जहां छठी कक्षा के 14 वर्षीय एक छात्र ने फंदे से झूल कर खुदकुशी कर ली. घटना केहाट थाना क्षेत्र के जनता चौक के पास हुई. मृतक छात्र लव कुमार श्रीनगर थाना क्षेत्र के जंगेली निवासी चंदन गोस्वामी का पुत्र था. छात्र को फंदे पर लटका देख परिजनों ने उसे इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.
ALSO READ: बिहार के भागलपुर में दुकान के अंदर फंदे से लटकी मिली चाय बेचने वाले की लाश, मौत की गुत्थी उलझी
छठी कक्षा में पढ़ता था छात्र
मृतक छात्र के पिता ने बताया कि वह अपने बेटे को पढ़ने के लिए दबाव डाल रहे थे, इसी से आवेश में आकर उसने खुदकुशी कर ली. मृतक छात्र दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था और स्थानीय जनता चौक पर रहकर छठी कक्षा में पढ़ाई कर रहा था. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
सुसाइड का एक और मामला सामने आया
रविवार की शाम सहायक खजांची थानाक्षेत्र के छठ पोखर स्थित पंचवटी कॉलोनी में भी एक सुसाइड की घटना हुई हुई. मृतक गौरव कुमार( 35) पंचवटी कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था. वह मूल रूप से अररिया जिले के फारबिसगंज का रहने वाला था. सूचना के बाद सहायक खजांची थाना की पुलिस पहुंचकर घटना का जायजा लिया. मृतक के पिता दिलीप कुमार साह ने बताया कि गौरव कुमार मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. उसका इलाज एक मनोविज्ञान चिकित्सक से चल रहा था. आज उसने घर के सीलिंग से फंदे के सहारे लटक कर जान दे दी. घटना के समय घर पर कोई कोई नहीं था.