27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया, सीवान, शेखपुरा और नवादा में बनेंगे अटल कला भवन

नृत्य-संगीत-अभिनय की विभिन्न कला-शैलियों का प्रशिक्षण देने के लिए राज्य के चार जिलों अररिया, सीवान, शेखपुरा और नवादा में अटल कला भवन की स्थापना के लिए 78.93 करोड़ रुपये से अधिक राशि मंजूर की गयी है.

संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री-सह-वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि नृत्य-संगीत-अभिनय की विभिन्न कला-शैलियों का प्रशिक्षण देने के लिए राज्य के चार जिलों अररिया, सीवान, शेखपुरा और नवादा में अटल कला भवन की स्थापना के लिए 78.93 करोड़ रुपये से अधिक राशि मंजूर की गयी है. यह राज्य की कला प्रतिभाओं को बसंत पंचमी का उपहार है. श्री चौधरी ने कहा कि पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर के मॉडल पर राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 620 लोगों के प्रशिक्षण की क्षमता वाले अटल कला भवन की स्थापना की जायेगी, जिससे कला की किसी भी विधा में प्रशिक्षण लेकर बिहार के युवा फिल्म, सीरियल, थियेटर और मनोरंजन उद्योग में रोजगार के साथ अपनी अलग पहचान बनाने का अवसर पा सकेंगे. उन्होंने कहा कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की कला भवन योजना के पहले चरण में चार जिलों में अटल कला भवन बनेंगे. इसके लिए हर जिले को 19 करोड़ 73 लाख 26 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं. श्री चौधरी ने कहा कि हर साल एक लाख लोगों को फिल्म और टीवी सीरियल में काम करने के लिए ट्रेनिंग मिलेगी. अटल कला भवन से युवक-युवतियां पढ़ाई करते हुए गायन, वादन और नृत्य की ट्रेनिंग ले सकें, इसलिए सेंटर पर इवनिंग में तीन-चार घंटे क्लास चलेगी. गायन-वादन और नृत्य की ट्रेनिंग के लिए मानदेय पर करीब 200 शिक्षक नियोजित किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें