जननायक ट्रेन के यात्री के साथ माड़ीपुर के पास हुई घटना
जंक्शन के आउटर इलाके में झपट्टामार गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है.रविवार को जननायक एक्सप्रेस (15212) माड़ीपुर पुल के पास थी. इस दौरान शातिर ने यात्री का मोबाइल झपट लिया. हालांकि जीआरपी की टीम ने भाग रहे शातिर को घेर कर पकड़ लिया. उसके पास से टच स्क्रीन मोबाइल बरामद हुआ है. आरोपी की पहचान करण कुमार है. वह सुरसंड, सीतामढ़ी का रहने वाला है. उसने पैगंबरपुर सकरा के रहने वाले राजीव कुमार का मोबाइल उड़ा लिया था. मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पुराने मोबाइल के चोरी मामले में दो गिरफ्तार जीआरपी की टीम ने बीते वर्ष दिसंबर में हुए मोबाइल चोरी के मामले में रविवार को दो को गिरफ्तार किया. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों की पहचान औराई मकसुदपुर थाना क्षेत्र के दीपक राम व समीम आलम के रूप में हुई है. 12 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया था.जंक्शन से 17 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
जंक्शन के प्लेटफॉर्म एक से लावारिस हालत में 17 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई. निगरानी के दौरान जीआरपी की टीम ने प्लेटफॉर्म पर पड़ी शराब को जब्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है