Bokaro News : पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत के गागी केवट टोला निवासी रिकी राज उर्फ गोलू ( 27 वर्ष ) की मौत शनिवार की रात एक सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. रामगढ़ सदर अस्पताल से मृत युवक का शव पोस्टमार्टम कराकर रविवार को पेटरवार के बुंडू पंचायत के गागी केवट टोला स्थित पैतृक आवास जैसे ही लाया गया, वैसे ही मृतक के परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. मृतक पुत्र का शव देखते ही उसकी माता मीना देवी, पिता गोपाल रजवार, पत्नी अंजू देवी और भाई विक्की राज का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक की पत्नी और मां शव को देख कर बार-बार बेहोश हो जा रही थी. बाद में स्थानीय श्मशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
क्या है घटना :
बताया जाता है कि पेटरवार प्रखंड के बुंडू पंचायत के केवट टोला निवासी गोपाल रजवार का पुत्र रिकी राज उर्फ गोलू और एक अन्य कर्मी शनिवार की रात्रि करीब 10 बजे बाइक से रामगढ़ जा रहा थे. इसी दौरान गोला थाना क्षेत्र के भेड़ा नदी के पुल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में रिकी राज की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वह रामगढ़ के एक फाइनेंस कंपनी में कार्य करता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है