27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला

शांतिपूर्वक सरस्वती पूजा संपन्न कराने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया.

शांतिपूर्वक सरस्वती पूजा संपन्न कराने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने सभी थाना के थानाध्यक्ष को सरस्वती पूजा में विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. अनुमंडल कार्यालय से ही फ्लैग मार्च निकाला गया. सायरन बजाते पुलिस वाहन अनुमंडल कार्यालय से नवगछिया थाना पहुंची. नवगछिया बाजार में पुलिस पदाधिकारी ने पैदल मार्च कर शांति पूर्वक सरस्वती पूजा मनाने की अपील की. मक्खातकिया, उजानी, नवादा, स्टेशन रोड होते हुए तेतरी, तुलसीपुर, मीरजाफरी, मकंदपुर चौक, गोपालपुर, अभिया डिमाहा. बिहपुर झंडापुर, भवानीपुर थाना क्षेत्र का भ्रमण किया. लोगों से अपील की गयी कि शांतिपूर्वक सरस्वती पूजा करें. पूजा में गड़बड़ी करने वालों पर पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी. पुलिस पदाधिकारी सोशल मीडिया पर भी नजर रख रहे हैं. अफवाह, झूठी खबर फैलाने वाले पर भी कार्रवाई होगी.

कहलगांव में निकाला फ्लैग मार्च

सरस्वती पूजा में कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत विधि व्यवस्था के संधारण तथा शांतिपूर्ण समापन के लिए फ्लैग मार्च निकला गया.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवानंद सिंह के नेतृत्व में निकले फ्लैग मार्च में कहलगांव थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह, एनटीपीसी थानाध्यक्ष सुशील कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे. फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकल कर मारवाड़ी टोला, पुरानी बाजार, पठानपुरा, काजीपुरा, हनुमान नगर रोड, स्टेशन चौक, ओगरी, महेशमुंडा, वनस्पति तथा बरैनी जाकर वापस लौट गया. शिवनारायणपुर, एकचारी और बुद्धूचक थाना में संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकला गया, जिसमें शिवनारायणपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव, बुद्धूचक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.

कहलगांव डीएसपी दो के नेतृत्व में क्षेत्र में फ्लैग मार्च

कहलगांव एसडीपीओ दो डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को सरस्वती पूजा को लेकर पीरपैंती थानाक्षेत्र में फ्लैग निकाली गयी. पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार, एसआई बब्लू कुमार, प्रमोद कुमार व एएसआई बिंदेश्वरी यादव फ्लैग मार्च में शामिल हुए. फ्लैग मार्च एसडीपीओ कार्यालय से निकल कर पीरपैंती बाजार, टोपरा,अठनिया,गोविंदपुर होते पुनः पीरपैंती थाना में समाप्त हुआ. इस दौरान एसडीपीओ दो ने क्षेत्र के लोगों से शांति पूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की.उन्होंने हुड़दंग मचाने वाले की पहचान कर गुप्त रूप से पुलिस को बताने को कहा. फ्लैग मार्च में पुलिस बल तैनात थे.

इशिपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

इशिपुर पुलिस ने रविवार की शाम सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला. थानाध्यक्ष चंदन कुमार दो ने बताया की सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगो को निर्भीक व शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा मनाने की अपील की. उन्होंने बताया कि पूजा को लेकर पुलिस पूरी तरह से तत्पर है. उन्होंने सभी पूजा समिति से डीजे नहीं बजाने व अश्लील गाना पर रोक लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान कोई व्यक्ति अगर डीजे पर अश्लील गाना बजाते पकड़ा जायेगा, तो कार्रवाई होगी.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें