Bokaro News : बांधगोड़ा साइड निवासी राजेश गोप की पत्नी वीणा देवी (37 वर्ष ) ने घरेलू विवाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पिंड्राजोरा जिला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. उस समय घर में मौजूद पति सहित अन्य परिजनों से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मामले में पुलिस ने बताया कि परिजनों को घटना जानकारी तब हुई, जब महिला का कमरा बंद पाया. काफी आवाज लगाने पर भी जब महिला ने दरवाजा नहीं खोला तो परिजन किसी तरह खुद ही दरवाजा खोल अंदर घुसे तो महिला को फांसी पर लटका हुआ पाया. पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस मामले को लेकर किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है.
सड़क हादसे के शिकार युवक का शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा
सड़क दुर्घटना में मृत हुए अमीन मुर्मू उर्फ लुगु के शव को पेटरवार पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर रविवार को अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट से पोस्टमार्टम करा कर मृतक के परिजनों को सौंप दिया.बता दें कि पेटरवार थाना क्षेत्र के लुकैया गांव के निकट एन एच 23 पथ पर स्थित डायवर्सन पर शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे भारत माला परियोजना फेज वन के तहत कार्य कर रहे एन जी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी की एक ट्रेलर के चपेट में आने से कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिल्ली साड़म गांव निवासी बाइक सवार अमीन मुर्मू उर्फ लुगू की मौत हो गयी थी. बताते चलें कि डायवर्सन पथ पर दिन-रात उड़ते केमिकल युक्त स्लैग डस्ट के कारण आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. शनिवार को उक्त युवक की दुर्घटना में होने के विरोध में सिल्ली साड़म के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने घंटों बोकारो-रामगढ़ पथ को डायवर्सन के पास जाम कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है