25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rule Change In February: बदल गए कई बड़े नियम, जल्दी करें जरूरी काम, नहीं तो उठानी पड़ सकती है मुश्किलें

Rule Change In February: वाणिज्यिक सिलेंडर सस्ता, कारें महंगी, बैंकिंग और ईंधन के नए नियम लागू, जल्दी निपटाएं जरूरी काम वरना हो सकती है परेशानी

Rule Change In February: हर महीने की पहली तारीख को विभिन्न सेवाओं और उत्पादों की कीमतों में बदलाव किया जाता है. फरवरी 2025 की शुरुआत के साथ ही कई महत्वपूर्ण नियमों में संशोधन किया गया है, जो आम जनता की जेब पर सीधा असर डालेंगे. इन बदलावों में वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमतों में कटौती, कारों की कीमतों में बढ़ोतरी, बैंकिंग नियमों में संशोधन और विमान ईंधन की कीमतों में बदलाव शामिल हैं.

वाणिज्यिक गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

सरकार ने 19 किलो वाले वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है.

  • दिल्ली: 7 रुपये सस्ता होकर 1797 रुपये हो गया.
  • कोलकाता: 4 रुपये कम होकर 1907 रुपये में उपलब्ध.
  • मुंबई: 6.50 रुपये घटकर 1749.50 रुपये पर पहुंचा.
  • चेन्नई: 1959.50 रुपये में मिल रहा है.
    हालांकि, 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

विमान ईंधन (ATF) की कीमतों में बढ़ोतरी

1 फरवरी 2025 से एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतें बढ़ा दी गई हैं.

  • ईंधन की कीमत 5078.25 रुपये बढ़कर 95,533.72 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है.
  • तेल कंपनियां हर महीने विमान ईंधन की कीमतों की समीक्षा करती हैं, जिससे हवाई यात्रा पर असर पड़ सकता है.

कारों की कीमतों में बढ़ोतरी

देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने विभिन्न मॉडल्स की कीमतों में 32,500 रुपये तक का इजाफा किया है. इससे कार खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों को अतिरिक्त खर्च करना होगा.

बैंकिंग और UPI नियमों में बदलाव

  • UPI ट्रांजेक्शन नियम: अब उन यूपीआई लेनदेन को निरस्त कर दिया जाएगा जिनकी आईडी में ‘@*&%$’ जैसे स्पेशल कैरेक्टर्स का इस्तेमाल हुआ है.
  • ATM निकासी नियम: कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने 811 बचत खाता धारकों के लिए निशुल्क एटीएम निकासी सीमा में बदलाव किया है.
  • बैंक ने सर्विस चार्ज में वृद्धि की है और इसकी जानकारी ग्राहकों को ईमेल के जरिए भेजी गई है.

Also Read : AIR INDIA का बंपर ऑफर! सिर्फ 1499 रुपये में करें हवाई यात्रा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें