Naagin 7: फैंस काफी लंबे समय से नागिन 7 का इंतजार कर रहे हैं. अब नागिन 7 को लेकर एकता कपूर ने लेटेस्ट अपडेट दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर नागिन 7 को लेकर राज खोले हैं. उनके पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट कर रहे हैं. जब से नागिन 7 को लेकर चर्चा शुरू हुई है, तब से लीड रोल के लिए कई नामों पर सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी. इसमें सबसे ज्यादा बिग बॉस फेम प्रियंका चाहर चौधरी के नाम पर चर्चा हुई. कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस अगली नागिन बनेगी. हालांकि उन्होंने इन खबरों को अफवाह बताया और कहा कि वह नागिन 7 नहीं कर रही.
नागिन 7 को लेकर एकता कपूर ने दिया अपडेट
एकता कपूर ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, नागिन 7. वीडियो में वह अपनी क्रिएटिव टीम के साथ नागिन 7 पर चर्चा करती दिखी. नागिन 7 को लेकर अलग-अलग आइडिया पर डिस्कस करते नजर आई. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, मैम जल्दी नागिन 7 लेकर आइए. एक यूजर ने लिखा, इस बार कौन बनेगी नागिन. कई यूजर्स इसपर कमेंट कर चाहत पांडे को नागिन बनाने के लिए कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, चाहत पांडे को प्लीज नागिन में देखना है. एक यूजर ने लिखा, नागिन 7 में विवियन डीसेना और चाहत पांडे को कास्ट कर लीजिए प्लीज.
कौन हैं चाहत पांडे?
बिग बॉस 18 में हाल ही में चाहत पांडे नजर आई थी. फिनाले से पहले एक्ट्रेस शो से बाहर हो गई थी. सियासत की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस बिग बॉस के घर में 14 सप्ताह तक रही, लगभग 98 दिनों तक. रिपोर्ट के अनुसार, चाहत ने प्रति सप्ताह 1-2 लाख रुपये कमाए, जिससे उनकी कुल सैलरी लगभग 14 लाख रुपये से 28 लाख रुपये हो गई. एक्ट्रेस ने 17 साल की उम्र में 2016 के शो पवित्र बंधन से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने क्राइम पेट्रोल सतर्क,ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं, हमारी बहू सिल्क, सावधान इंडिया और तेनाली रामा में का किया है.
यह भी पढ़ें– Bigg Boss 18: सलमान खान ने सबके सामने लाया चाहत पांडे का ऐसा सच, हो गई एक्ट्रेस की बोलती बंद