25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरस्वती पूजा 2025 के अवसर पर लगाएं इन चीजों का भोग, वीणावादिनी होंगी प्रसन्न

Maa Sraswati Puja 2025 Bhog list: बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती को उनकी पसंदीदा वस्तुओं का भोग अर्पित किया जा सकता है. यह मान्यता है कि जब इन वस्तुओं का भोग मां को समर्पित किया जाता है, तो वह प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं.

Maa Sraswati Puja 2025 Bhog list in hindi: बसंत पंचमी के दिन विद्या-बुद्धि की देवी ज्ञानदायिनी मां सरस्‍वती को समर्पित होता है इस दिन मां शारदा को पीली वस्‍तुओं का भोग लगाना अत्यंत शुभदायक माना जाता है पीला रंग मां शारदा का प्रिय होता है.इसलिए इस दिन पीले वस्‍त्र पहनकर मां शारदा की पूजा श्रद्धा भक्ति से करना चाहिए, और उन्‍हें इस दिन पीले रंग के पकवानों और फलों का भोग लगाने की मान्यता है.साथ ही बसंत पंचमी का पर्व मां शारदा के प्राकट्योत्‍सव के स्वरूप में मनाया जाता है.

मां सरस्वती को अर्पित करें पीले भोग

पीले मीठे चावल का भोग

बसंत पंचमी की पूजन में मां सरस्‍वती को पीले मीठे चावलों का भोग लगाना बहुत शुभ भोग माना जाता हैं. पीले चावल को घी, चीनी, केसर और पंचमेवा मिलाकर इस भोग को बनाया जाता है और उनका भोग मां सरस्‍वती को लगाकर कम से कम पांच अविवाहित कन्‍याओं को खिलाएं,साथ ही घर में पढ़ने वाले बच्‍चों को यह प्रसाद के तौर पर अवश्य खिलाएं.

नील सरस्वती की पूजा करने का महत्व, करें इन मंत्रों का जाप

बेर का भोग

मां सरस्‍वती को पीले फल अधिक प्रिय होते है.उन इन फलों का भोग लगाने से मां आपकी पूजन को पूर्ण तरीके से स्‍वीकार करके आपको आशीर्वाद प्रदान करती हैं,बसंत ऋतु का पहला फल होता है बेर जिसे बसंत पंचमी पर मां सरस्‍वती को बेर अर्पित करने के बाद ही स्‍वयं ग्रहण करते हैं,बसंत पंचमी के प्रसाद मे पांच फलों में बेर को अवश्य शामिल करें.

बेसन के लड्डू का भोग

मां सरस्‍वती को बेसन के लड्डू का भोग जरूर लगाएं जिसे वह प्रसन्‍न होकर सुखी और संपन्‍न रहने का आशीर्वाद प्रदान करती हैं और आपके घर में सकारात्‍मक ऊर्जा और सुख समृद्धि का संचार होता है.बसंत पंचमी के दिन बेसन के लड्डू का भोग लगाने से आपकी वाणी में मधुरता और मिठास बनी रहती है और समाज के बीच में आपका प्रभाव मिठास जैसा बढ़ता है.

राजभोग या पीली मिठाइ का भोग

बसंत पंचमी के दिन पूजा अर्चना करने के बाद मां लक्ष्‍मी को भोग के रूप में राजभोग या पीली मिठाई का भोग अर्पित करना चाहिए.जिसे मां लक्ष्‍मी को पीले रंग का राजभोग बहुत प्रिय है.राजभोग या पीली मिठाई अर्पित करने के बाद इसे प्रसाद के रूप में सब में वितरण करवा देना चाहिए,जिसेआपके परिवार में सौभाग्‍य का वृद्धि होती है और मां सरस्‍वती की कृपा से सद्बुद्धि और धन की प्राप्‍त होती है.

मालपुआ का भोग

अगर आपके घर में पढ़ने वाले बच्‍चे हैं तो उन्‍हें अपने घर पर सरस्‍वती पूजा का आयोजन करना शुभ होता है और मां सरस्‍वती को मालपुए का भोग अवश्य लगाना चाहिए, इसे आपका बच्‍चा यदि पढ़ाई में कमजोर है तो उसके हाथ से मां सरस्‍वती को मालपुए का भोग लगवाकर उसे जरूरतमंद या गरीबों के बीच वितरित करवा देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें