Radha Krishna Temple Ranchi: श्री राधा-कृष्ण मंदिर कृष्ण नगर कॉलोनी कमेटी की ओर से महाशिवरात्रि के पूर्व 23 फरवरी को शोभायात्रा निकाली जायेगा. यह निर्णय कमेटी की बैठक में लिया गयी. मीडिया प्रभारी अरुण जैतूनिया ने बताया कि शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकलकर कृष्णा नगर कॉलोनी की विभिन्न गलियों से होते हुए वापस श्री राधा-कृष्ण मंदिर पहुंच कर संपन्न होगी. इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जायेगा.
वहीं, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया जायेगा और भोले बाबा का विशेष शृंगार प्रातः सात बजे से किया जायेगा. उसके उपरांत श्री दुर्गा जागरण मंडली, मां भवानी सेवा मंडल व स्त्री सत्संग सभा द्वारा भजनों का गायन किया जायेगा. वहीं, शाम पांच बजे से चार पहर की पूजा होगी. इस मौके पर कमेटी का विस्तार किया गया. बैठक में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नंदकिशोर अरोड़ा, किशोरी पपनेजा, सुनील कटारिया, चंदन सिडाना, हरीश मनुजा, अरुण जसूजा, अंचल किंगर, ललित किंगर, नरेश खत्री, मुकेश सिडाना, विजय जसूजा, कमल घई, जिम्मी अरोरा, मनीष मुंजाल, विनीत अरोड़ा,पंकज गक्कड़, निखिल घई, अनिल मुंजाल, गगन अरोरा, पवन पपनेजा, देवराज मनुजा, विकास घई, रोहित तलेजा सहित अन्य उपस्थित थे.
झारखंड का सबसे भव्य राधा कृष्ण मंदिर आम जनता के लिए खुला, दिखेगी खूबसूरत कांच की कलाकारी
कमेटी का विस्तार
समिति की ओर से कमेटी का विस्तार किया गया है.जिसमें आजीवन मुखी राधेश्याम किंगर, सह मुखी मनोहर लाल जसूजा आयोजक चंद्रभान जी तलेजा संयोजक रामचंद्र जी तलेजा संरक्षक मदन मोहन तलेजा, ओमप्रकाश बरेजा, ब्रजमोहन सिडाना, रमेश तलेजा, सुशील गेरा, संतोष चौधरी और इंद्र लाल घई को रखा गया है.
विशेष है श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा धाम मंदिर
श्री कृष्ण प्रणामी सेवा ट्रस्ट द्वारा स्थापित पुंदाग स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा धाम मंदिर न केवल राजधानी के भक्तों के लिए, बल्कि राज्य और अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए भी एक प्रमुख आकर्षण का स्थल बन चुका है. यह मंदिर श्री राधाकृष्ण को समर्पित है और इसका क्षेत्रफल 4500 स्क्वायर फीट है. मुख्य मंदिर का आकार 3000 स्क्वायर फीट है. इस मंदिर में संगमरमर और टाइल्स का उपयोग किया गया है.