Milkipur By Election: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज प्रचार थम जाएगा. बीजेपी और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच यहां मुकाबला नाक का सवाल बन गया है. दोनों ही पार्टियां जीत को लेकर पूरी ताकत झोंक चुकी हैं. बीजेपी ने अपनी चुनावी फौज को मैदान में उतारा है, जिसमें 20 से 25 कैबिनेट मंत्री प्रचार में जुटे हैं. वहीं, सपा भी इस सीट को जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही है, और इसके लिए पार्टी के पदाधिकारी लगातार वहां कैंप कर रहे हैं.
बीजेपी और सपा के बीच टक्कर
बीजेपी ने मिल्कीपुर उपचुनाव में चंद्रभान पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि सपा ने फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने सपा उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया है, जबकि बीएसपी ने यहां से किसी प्रत्याशी को नहीं उतारा.दिलचस्प बात यह है कि दोनों प्रमुख उम्मीदवार एक ही जाति के हैं, और इस स्थिति को देखते हुए बीजेपी ने सपा के पीडीए समीकरण को तोड़ने के लिए चंद्रभान पासवान को उम्मीदवार बनाया है.
आज मिल्कीपुर में रोड शो करेगें सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव
इस चुनाव में सभी बड़े नेता भी सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए रोड शो करेंगे. दोनों दलों के प्रमुख नेता अंतिम दौर में अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं, ताकि अपने प्रत्याशी की जीत की संभावनाओं को पक्का किया जा सके. मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा, और 8 फरवरी को नतीजों का ऐलान किया जाएगा
यह भी पढ़ें.. AAP ने लॉन्च की ऐसी वेबसाईट जिसे देख विपक्षी भी हो गए दंग, जानें इसके बारे में