27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IITian बाबा का महिला अवतार, DU की लड़की ने हूबहू की एक्टिंग, Video वायरल

IITian Baba Female version Viral Video: महाकुंभ में वायरल आईआईटीयन बाबा फिर सुर्खियों में हैं. इस बार डीयू की एक लड़की ने उनका हूबहू ऐक्टिंग की है.

IITian Baba Female version Viral Video: महाकुंभ 2025 के दौरान कई चेहरे रातों रात वायरल हो गए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बने हैं “आईआईटी बाबा”. आईआईटी बाबा की जब क्वालिफिकेशन के बारे में पता चला तो लोग हैरान रह गए थे. लेकिन अब इस बाबा के एक फीमेल वर्जन का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जो तेजी से वायरल हो गया है.

IITian बनकर वायरल हुई लड़की

इस वीडियो में एक लड़की हूबहू आईआईटी बाबा की तरह एक्टिंग करती नजर आ रही है. यह वीडियो फनी मोमेंट के रूप में बनाया गया है, जिसमें लड़की आईआईटी बाबा के अंदाज में सवाल-जवाब करती दिख रही है. जब उससे पूछा गया कि उसका नाम क्या है, तो उसने मस्ती करते हुए कहा, “कुछ भी बुला लीजिए।” इसके बाद जब उससे पूछा गया कि वह क्या कर रही है, तो उसने जवाब दिया, “पीएचडी, वह भी आईआईटी दिल्ली से”

देखें वीडियो

यह वीडियो state mirror news द्वारा लगाया गया है.

बाबा के जीवन से कराया रूबरू

लड़की का जवाब सुनकर लगता है जैसे वह आईआईटी बाबा के ही रूप में हो. फिर जब उसे पूछा गया कि वह रिसर्च छोड़कर यहां क्या कर रही है, तो उसने कहा, “यही तो सबसे बेस्ट अवस्था है।” इसके बाद वह नोटबुक खोलकर इंफिनिटी का फार्मूला समझाने लगती है और फिर आईआईटी बाबा की तरह हंसते हुए कहती है, “महादेव = गाइड।”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें