Fake Medicines: आजकल जितनी अधिक बीमारियां हो रहीं हैं, उतनी अधिक दवाइयों का सेवन भी किया जा रहा है. जब भी दवाइयां लेते हैं, तो उसकी जांच करना भूल जाते हैं. जो हमारे लिए हानिकारक हो सकता है क्योंकि, बाजार में नकली दवाइयों का कारोबार तेजी से फैल रहा है. आपने कई बार सुना होगा कि नकली दवाइयों के कारोबार पर अक्सर छापे पड़ते हैं और कानूनी कार्यवाही की जाति है. कई लोग ऐसे हैं जो तबियत खराब होने पर ज्यादातर मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदकर खा लेते हैं और ठीक भी हो जाते हैं लेकिन अगर आप जाने अनजाने मे नकली दवाइयों का सेवन कर लेंगे तो आपके जान को खतरा हो सकता है. इसलिए आपको दवाई खरीदने समय उसकी जांच कर लेनी चाहिए कि वह दवाई नकली है या असली. तो चलिए जानते हैं कि असली दवाइयों की पहचान कैसे कर सकते हैं.
डॉक्टर को दिखाकर ही करें दवाइयों का सेवन
हमें खुद से या मेडिकल स्टोर से दवाई लेने की बजाय डॉक्टर को दिखाकर कर दवाइयों का सेवन करना चाहिए. इससे आप नकली दवाओं को लेने से बच सकतें हैं और आपके बीमारी का भी सही इलाज हो जायेगा जो समय रहते ठीक हो सकता है. नकली दवाइयों का कारोबार अपना पैर तेजी से पसार रहा है ऐसे में आप जब भी दवाओं का सेवन करें तो एक बार डॉक्टर से जरूर दिखाएं। यह आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकता है.
हेल्थ से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Health Tips: क्यों आपको हर रात सोने से पहले चबाने चाहिए दो लौंग? जानें कमाल के फायदे
ये भी पढ़ें: Health Tips: सेहत को होगा दोगुना फायदा, खाने से पहले कभी भी न छीलें ये सब्जियां
दवा लेने से पहले क्यूआर कोड स्कैन
आप जब भी दवा खरीदें तो सबसे पहले उसपे लगा क्यूआर कोड जरूर स्कैन करें. क्यूआर कोड स्कैन करते ही आपको दवा के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है. क्यूआर कोड दवा के रैपर के ऊपर लगा होता है, जिसको स्कैन कर आप दवा असली है या नकली यह पता कर सकतें हैं. जिन दवाओं पर क्यूआर कोड नहीं लगा होता है वह दवाएं नकली होती हैं. नियम के अनुसार 100 रुपये से ज्यादा कीमत वाली दवाइयों पर क्यूआर कोड लगाना अनिवार्य होता है. जिन दवाओं पर क्यूआर कोड ना हो उस दवा को खरीदने से बचें या फिर आप दवाओं के रैपर पर जो हेल्पलाइन नंबर होता है उसपर सम्पर्क करके दवाइयों के बारे में पता कर सकतें हैं. दवाइयों पर लगा क्यूआर कोड एडवांस वर्जन का होता है और इसकी जानकारी सेंट्रल डेटाबेस एजेंसी जारी करती है साथ ही हर दवा के साथ क्यूआर कोड बदल दिया जाता है, जिससे नकली क्यूआर कोड बनाना मुश्किल है. इनपुट: आस्था सिंह राजपूत
ये भी पढ़ें: Fake Cashew: अनजाने में कहीं आप भी तो नहीं खा रहे हैं नकली काजू? ऐसे करें असली की पहचान
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.