Rahul Gandhi: राहुल गांधी 5 फरवरी को फिर पटना आ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया जाएगा. इसकी जानकारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने दी है. राहुल गांधी इस दौरान कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं और विधानसभा चुनाव पर बैठक भी कर सकते हैं.
जगलाल चौधरी जयंती समारोह में भाग लेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने ट्वीट कर कहा कि नेता विपक्ष राहुल गांधी 5 फरवरी को कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में जगलाल चौधरी जयंती समारोह में भाग लेंगे. राहुल गांधी जनवरी में पिछले महीने 18 जनवरी को बिहार आए हुए थे. राहुल गांधी ने तब संविधान को लेकर आयोजित हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. वहीं अब एक बार फिर राहुल गांधी बिहार पहुंचने वाले हैं. उनके बिहार दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर है. बता दें कि 5 फरवरी को ही दिल्ली में भी विधानसभा चुनाव है. कुछ महीनों बाद बिहार विधानसभा चुनाव भी है. बिहार चुनाव से भी जोड़कर इस यात्रा को देखा जा रहा है.
Also Read: कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के बेटे ने की आत्महत्या, पटना के MLC आवास में फंदे से लटका मिला शव
राहुल ने लालू यादव से की थी खास मुलाकात
राहुल गांधी 18 जनवरी को एक दिवसीय दौरे पर जब पटना पहुंचे थे. बिहार की राजधानी पटना में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के इतर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव के परिवार से खास मुलाकात की थी. उसके बाद बिहार की राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें